SBI ने ग्राहकों को दिया ये तोहफा, अब नहीं देना होगा यह चार्ज
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक ग्राहकों को अब SMS अलर्ट और मिनिमम बैलेंस न रखने पर चार्ज नहीं देना होगा. SBI के सेविंग्स अकाउंट होल्डर्स के लिए ये काफी अच्छी खबर है.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के सेविंग्स अकाउंट होल्डर्स के लिए खुशी की खबर है. बैंक ने अपने सेविंग्स अकाउंट खाताधारकों को खास तोहफा दिया है. SBI ने अपने सेविंग्स अकाउंट होल्डर्स को कई तरह के चार्ज से मुक्ति दी है. SBI ने खाताधारकों को ट्विटर के जरिए यह जानकारी दी. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक ग्राहकों को अब SMS अलर्ट और मिनिमम बैलेंस न रखने पर चार्ज नहीं देना होगा. बैंक ने ग्राहक के अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर बैकिंग सर्विस मैसेज के लिए लगने वाले चार्ज को समाप्त करने का फैसला किया है.
एसबीआई सेविंग अकाउंट में अब ग्राहकों को मिनिमम बैलेंस बनाए रखने की आवश्यकता नहीं होगी. मिनिमम बैलेंस नहीं होने पर अब ग्राहकों को कोई चार्ज नहीं देना होगा. कोरोना काल में लोगों की कमाई पर गहरा असर पड़ा है, ऐसे में ये खबर SBI के सेविंग्स अकाउंट होल्डर्स के लिए काफी अच्छी है.
SBI खाताधारक SBI YONO ऐप से बैंकिंग सेवाओं का पूरा लाभ उठा सकते हैं. एसबीआई ने ट्वीट कर कहा, ''अनावश्यक ऐप्स से आज़ादी पाने के लिए, अभी YONO SBI डाउनलोड करें.''
बता दें कि ग्राहक YONO ऐप से घर बैठे इंस्टा सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं. ग्राहकों को अपने डिटेल्स बैंक में जमा करने के लिए एक साल तक का वक्त दिया जाता है.
ऐसे खोलें SBI Insta Saving Bank Account इस अकाउंट को खोलने के लिए आपको सबसे पहले SBI का YONO ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद 'New to SBI' का विकल्प मिलेगा. इस पर क्लिक करते हीं आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे. जिसमें Digital Saving Account और Insta Saving Account होगा. इसके बाद आपको 'Apply Now' पर क्लिक करना होगा. फिर इसमें पूछे सभी जानकारियां दर्ज करें. इसके बाद मोबाइल नंबर दर्ज करें. बैंक आपके मोबाइल पर एक ओटीपी भेजेगा. ओटीपी दर्ज करें और दूसरी जरूरी डिटेल्स को भर दें. आपको अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड की डिटेल्स दर्ज करनी होंगी. प्रोसेस कम्पलीट होने के बाद अकाउंट होल्डर्स का अकाउंट एक्टिवेट हो जाता है.
ये भी पढ़ें:
जुलाई में गोल्ड ETF में निवेश 86 फीसदी बढ़कर 921 करोड़ रुपये पर पहुंचा
FPI ने अगस्त के 15 दिनों मे भारतीय बाजारों में डाले 28,203 करोड़ रुपये