Interest Rates: क्या आप शेयर बाजार में पैसा लगाने से डरते हैं. क्या आपको ये डर सताता है कि अगर शेयर गिर गया तो आपका पैसा डूब जाएगा. वहीं म्युचुअल फंड को देखकर भी आपके मन में ऐसे ही ख्याल आते हैं क्या? यदि हां तो आपके लिए तमाम दूसरे बेहद सुरक्षित विकल्प हैं. यहां निवेश करके आप अपने पैसे को बढ़ता हुआ देख सकते हैं.
यहां आप अपनी सुविधा अनुसार कई योजनाओं में निवेश कर सकते हैं. हम यहां आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और पोस्ट ऑफिस के FD और RD पर मिलने वाले ब्याज के बारे में बता रहे हैं कि कहां आपको ज्यादा ब्याज मिल सकता है. साथ ही ये ब्याज जितना बताया जाता है उतना मिलता ही है.
पोस्ट ऑफिस में एक साल से लेकर 5 साल तक की RD पर इतना ब्याज मिलता है. यहां निवेशक 1 से 5 साल तक की योजनाओं में निवेश कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि आखिर कितना मिलता है ब्याज?
पोस्ट ऑफिस में ब्याज
1 साल के जमा पर - 5.5%
2 साल के जमा पर - 5.5%
3 साल के जमा पर - 5.5%
5 साल के जमा पर - 6.7 %
भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को एफडी में निवेश करने के लिए 7 दिन से लेकर 10 साल तक का विकल्प देता है. इस जमा पर बैंक की तरफ से समय अवधि के अनुसार ही ब्याज मिलता है. आइए जानते हैं देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI की ब्याज दरों के बारे में.
SBI की FD पर मिलने वाला ब्याज
7 से 45 दिनों - 2.9%
46 दिन से 179 दिनों के बीच - 3.9%
180 दिन से 210 दिनों के बीच - 4.4%
211 दिन या उससे ज्यादा लेकिन एक साल से कम - 4.4%
1 साल या उससे ज्यादा लेकिन 2 साल से कम - 5%
2 साल या उससे ज्यादा लेकिन 3 साल से कम - 5.1%
3 साल या उससे ज्यादा लेकिन 5 साल से कम - 5.3%
5 साल से दस साल के बीच के लिए - 5.4%
आपको बता दें कि तमाम सरकारी बैंकों और निजी क्षेत्र के बैंकों की ब्याज दरें पोस्ट ऑफिस और भारतीय स्टेट बैंक की ब्याज दरों के बीच की होती हैं. इसके अलावा चुनिंदा बैंक और गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थाएं भी फिक्स्ड डिपॉजिट का विकल्प देते हैं, वहां ज्यादा ब्याज मिलने की गुंजाइश भी होती है.
ये भी पढ़ें
PF Balance Check : मोबाइल का डाटा खर्च किए बिना ही पता चल जाएगा PF बैलेंस बस करना होगा ये काम