पिछले कुछ वक्त में ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है. ऐसा कई रिपोर्ट्स में सामने आ चुका है. इसलिए लोगों को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है. बैंक द्वारा भी ऑनलाइन धोखाधड़ी को रोकने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. ऐसे में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने के लिए कुछ उपाए बताए हैं.


एसबीआई ने इस संबंध में एक ट्वीट कर लिखा, ''सुरक्षित बैंकिंग की कुंजी सतर्कता है. ग्राहकों को धोखाधड़ी से बचने और अपनी जानकारी सुरक्षित रखने के लिए इन छह प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए.'' तो चलिए जानते हैं क्या हैं वे   प्रोटोकॉल जिसकी मदद से आप ऑनलाइन फ्रॉड से बच सकते हैं.





SBI ने अपने ग्राहकों को सुरक्षित बैंकिंग के लिए ये छह टिप्स दिए हैं


1. किसी भी अनऑफिशियल लिंक पर क्लिक न करें, जो आपसे EMIs और पीएम केयर फंड या किसी भी और राहत फंड में अंशदान के नाम पर OTP और बैंक डिटेल्स की मांग करें


2. गिफ्ट देने की बात कहकर या जॉब अपॉर्चुनिटी जैसे दावे करने वाले फर्जी SMS, E-mail, फोन कॉल और विज्ञापन पर ध्यान ना दें. हमेशा इस तरह की चीजों से सर्तक रहें


3. वक्त-वक्त पर अपने बैंक से जुड़े सभी पासवर्ड चेंज करते रहें


4. हमेशा इस बात को ध्यान में रखें कि SBI बैंक के प्रतिनिधि कभी भी E-mail, SMS, या फोन कॉल के माध्य से ग्राहकों की पर्सनल डिटेल्स, पासवर्ड, ओटीपी नहीं मांगते हैं


5. किसी भी ब्रांच के कॉन्टैक्ट नंबर या अन्य डिटेल्स के लिए केवल भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें. इंटरनेट पर सर्च करने पर प्राप्त किसी भी जानकारी पर यकीन ना करें


6. किसी भी तरह की धोखाधड़ी होने पर स्थानीय पुलिस अधिकारियों और निकटतम एसबीआई शाखा को सूचित करें.


ये भी पढ़ें:


भारत में बिजनेस करना अब भी आसान नहीं, ग्लोबल कंपनियों ने कहा - सिंगल विंडो सिस्टम की जरूरत


खो गया है Aadhaar Card और मोबाइल नंबर भी रजिस्टर्ड नहीं, परेशान न हो ऐसे मिल जाएगा दूसरा