Fixed Deposit: देश के दो बड़े बैंकों एसबीआई और एचडीएफसी ने निवेशकों को नए साल का तोहफा दिया है. हालांकि यह कुछ खास कैटेगेरी के लोगों के लिए है. स्टेट बैंक में सीनियर सिटीजन्स में भी सुपर सीनियर सिटीजन्स यानी बुर्जुगों में भी अति बुजुर्ग जिनकी आयु सीमा 80 साल और उससे ऊपर की रखी गई है, उनके लिए खास एफडी स्कीम लेकर आया है. उन्हें सीनियर सिटीजन से 10 बेसिस प्वाइंट ज्यादा रिटर्न मिलेगा. ध्यान रहे कि स्टेट बैंक देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक और एचडीएफसी देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है. इसलिए इन दोनों बैंकों की ओर से खास कैटेगेरी के लिए ही सही लेकिन एफडी की ब्याज दरों को बढ़ाने से दूसरे बैंक भी इस दिशा में जा सकते हैं. इसलिए नए साल में बैंकों की एफडी में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए उम्मीद भरा हो सकता है.
एचडीएफसी ने पांच करोड़ से ज्यादा पर ब्याज बढ़ाया
एचडीएफसी ने पांच करोड़ से अधिक की राशि फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में जमा करने पर अलग-अलग कैटेगेरी की ब्याज दरों में पांच से 10 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है. यह हर तरह की अवधि के लिए है. एचडीएफसी बैंक ने दूसरे बैंकों से कंपीट करने के लिए अपनी ब्याज दरें बढ़ाई हैं. बैंकों ने एफडी की ब्याज दरें ऐसे समय बढ़ाई हैं, जब विकास की गति बरकरार रखने के लिए नीतिगत दरों में कटौती की मांग रिजर्व बैंक से की जा रही है. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर तक बैंक के डिपॉजिट और लोन का ग्रोथ बराबर ही यानी 11.5 फीसदी की दर से हो रहा था.
कहीं लोन के रेट तो नहीं बढ़ेंगे
देश के दो बड़े बैकों के एफडी पर इंट्रेस्ट रेट बढ़ाने के बाद यह तो माना जा सकता है कि दूसरे बैंक भी अपनी ब्याज दरों में बदलाव करेंगे. जानकारों का मानना है कि डिपॉजिट पर ब्याज बढ़ने से बैंक लोन के रेट बढ़ाने के लिए भी मजबूर हो सकते हैं. क्योंकि बैंकों में डिपॉजिट राशि ही लोन के रूप में दी जाती है वहीं लोन पर डिपॉजिट से ज्यादा ब्याज लिया जाता है.
ये भी पढ़ें:
SBI: एसबीआई इस स्कीम से हर घर को बनाएगा लखपति, बच्चों और बुजुर्गों के लिए भी है बहुत कुछ