FD Rate Hike: SBI के अकाउंट होल्डर्स के लिए खुशखबरी! बैंक ने बढ़ाया अपनी एफडी का ब्याज दर, जानें डिटेल्स
SBI FD Rates: स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 2.90% से 5.65% तक की ब्याज दर ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजन को 3.40% से लेकर 6.45% तक की ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
SBI FD Rates Hiked: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 44 करोड़ खाताधारकों के लिए काम की खबर है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने अकाउंट होल्डर्स को एफडी (SBI FD Rates) पर अब ज्यादा ब्याज दर ऑफर कर रहा है. बैंक ने अपनी नई दरें 13 अगस्त 2022 से लागू कर दी है. आपको बता दें कि एसबीआई (SBI) ने अपने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है. बैंक ने अलग-अलग अवधि की एफडी पर 15 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है.
आमतौर पर स्टेट बैंक (State Bank FD Rates Hiked) अपने ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 2.90% से लेकर 5.65% तक की ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को 3.40% से लेकर 6.45% तक की ब्याज दर ऑफर कर रहा है. अगर आप भी बैंक में एफडी (FD Rates Hiked) करने की सोच रहे हैं तो हम आपको बताते हैं कि अलग-अलग अवधि की एफडी पर कितना ब्याज दर मिल रहा है-
स्टेट बैंक की एफडी पर मिलने वाला ब्याज दर- (2 करोड़ से कम की डिपॉजिट स्कीम)
- 7 से 45 दिन की एफडी-2.90%
- 46 से 179 दिन की एफडी-3.90%
- 180 दिन से 210 दिन की एफडी-4.55%
- 211 दिन से 1 साल से कम-4.60%
- 1 से 2 साल तक-5.45%
- 2 से 3 साल तक-5.60%
- 3 से 5 साल तक-5.60%
- 5 से 10 साल तक-5.65%
सीनियर सिटीजन को मिलने वाला ब्याज दर- (2 करोड़ से कम)
- 7 से 45 दिन की एफडी-3.40%
- 46 से 179 दिन की एफडी-4.40%
- 180 दिन से 210 दिन की एफडी-5.05%
- 211 दिन से 1 साल से कम-5.10%
- 1 से 2 साल तक-5.95%
- 2 से 3 साल तक-6.00%
- 3 से 5 साल तक-6.10%
- 5 से 10 साल तक-6.45%
महंगाई को कंट्रोल करने के लिए बढ़ाया गया रेपो रेट
RBI के रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद कई बैंकों ने पिछले कुछ समय में अपनी एफडी और सेविंग बैंक अकाउंट (Saving Account) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. आरबीआई के रेपो रेट (RBI Repo Rate) में 0.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद फिलहाल रेपो रेट 5.40% है. इससे पहले मई और जून के महीने में भी केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट में बढ़ोतरी की है. इसके बाद से ही लगातार कई बैंक अपने एफडी रेट्स में बढ़ोतरी की है. देश में महंगाई को कंट्रोल करने के लिए आरबीआई ने रेपो रेट में बढ़ोतरी का फैसला किया है. हाल ही में एक्सिस बैंक (Axis Bank), इंडसलैंड बैंक (IndusInd Bank) आदि बैंकों ने अपने एफडी रेट्स में बढ़ोतरी की है.
ये भी पढ़ें-
Johnson Powder : अब कार्नस्टार्च से बना मिलेगा जॉनसन बेबी पाउडर, इन वजहों से कंपनी ने लिया ये फैसला