State Bank of India Lending Rates: अगर अपने देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) से लोन ले रखा है तो यह खबर आपके काम की है. बैंक ने अपने कस्टमर्स को बड़ा झटका देते हुए अपने बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (Benchmark Prime Lending Rate) में 70 बेसिस प्वाइंट यानी 0.70% की बढ़ोतरी की है. इस बढ़ोतरी के बाद से बैंक का अब नया BPLR 13.45% तक पहुंच गया है. बैंक द्वारा बढ़ाई गई यह नई दरें 15 सितंबर 2022 से लागू हो चुकी हैं. बैंक ने इस बढ़ोतरी की जानकारी अपने आधिकारिक वेबसाइट पर दी है.


लोन की EMI में होगा इजाफा
BPLR में इस बढ़ोतरी का सीधा असर ग्राहकों पर पड़ने वाला है. गौरतलब है कि पहले यह BPLR 12.75% था जो अब बढ़कर 13.45% तक पहुंच गया है. इससे पहले बैंक ने अपने BPLR में बढ़ोतरी जून 2022 में की थी. BPLR के अलावा बैंक ने अपने बेस रेट में भी इजाफे का ऐलान किया है. नई बेस रेट 8.7% तक पहुंच गया है. बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट और बेस रेट (Base Rate) में बढ़ोतरी का सीधा असर ग्राहकों की ईएमआई (SBI EMI Increases) पर पड़ने वाला है. होम लोन (Home Loan), कार लोन (Car Loan), एजुकेशन लोन (Education Loan) जैसे कई तरह के कर्ज की ईएमआई (EMI) की किस्त बढ़ने वाली है. एसबीआई BPLR और बेस रेट की हर तीन महीने पर समीक्षा करने वाला है.


RBI रेपो रेट में कर सकता है इजाफा
28 सितंबर से 30 सितंबर तक आरबीआई मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की एक बार फिर बैठक होने जा रही है. इस बैठक में एक बार फिर आरबीआई रेपो रेट में 25 से 35 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी का ऐलान कर सकता है. इसका सीधा असर कार लोन , होम लोन, एजुकेशन लोन पर दिख रहा है. इससे पहले 4 मई को आरबीआई ने रेपो रेट में 40 बेसिस प्वाइंट का इजाफा करके उसे 4.40%  कर दिया था. इसके बाद 8 जून, 2022 को कमेटी की बैठक के बाद रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी के बाद इसे 4.90% कर दिया गया. इसके बाद 5 अगस्त 2022 को आरबीआई ने रेपो रेट (RBI Repo Rate)  को 0.50% बढ़ाकर 5.40 फीसदी कर दिया था. रेपो रेट के लगातार इजाफे के कारण लोगों पर लोन की ईएमआई का बोझ लगातार बढ़ रहा है.


SBI ने मार्केट कैपिटल में 5 लाख करोड़ का आंकड़ा किया पास
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India)  ने कल एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. बैंक ने मार्केट कैपिटल में  5 लाख करोड़ रुपये के बड़े बेंचमार्क को क्रॉस कर लिया है. एसबीआई बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) में लिस्टेड तीसरा ऐसा बैंक जिसने इस आंकड़े को छुआ हो. इससे पहले एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और आईसीआईसीआई  बैंक (ICICI Bank) ने इस बड़ी कामयाबी को हासिल की थी. एसबीआई ने अपने निवेशकों को एक साल में करीब 28% का बंपर रिटर्न दिया है.


ये भी पढ़ें-


FD Rates Hike: बैंक ऑफ बड़ौदा के कस्टमर्स के लिए जरूरी खबर! बैंक ने 2 करोड़ से कम की FD पर किया ब्याज दर में इजाफा, यहां देखें लेटेस्ट रेट्स


Crude Oil Update: कच्चे तेल की कीमतों में उछाल, आगे भी दाम चढ़ने की आशंका-जानें क्या है वजह