SBI Hikes FD Rates: बैंकों में एफडी के तौर पर पैसा जमा रखने वालों के लिए खुशखबरी है. देश के सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने फिक्स्ड डिपाॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ाने का ऐलान किया है. एसबीआई ने 2 करोड़ रुपये से ज्यादा के बल्क डिपॉजिट वाले एफडी पर ब्याज दरों में 20 से 40 बेसिस प्वाइंट बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. 10 मार्च 2022 से ब्याज दरों में परिवर्तन लागू हो गया है.
एसबीआई के वेबसाइट के मुताबिक बैंक ने 2 करोड़ रुपये से ज्यादा के एफडी पर बढ़ाने का फैसला किया है. 211 दिनों से ज्यादा और एक साल से कम अवधि वाले एफडी पर ब्याज दरों में 20 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है. अब इस अवधि वाले एफडी पर 3.10 फीसदी की बजाये 3.30 फीसदी ब्याज दर मिलेगा. वहीं सीनियर सिटीजन को अब इस अवधि वाले एफडी पर 3.80 फीसदी ब्याज मिलेगा जो पहले 3.60 फीसदी ब्याज मिला करता था.
वहीं एक साल से लेकर 10 साल तक की अवधि वाले एफडी पर ब्याज दरों में 40 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया गया है. पहले जहां इस अवधि के एफडी पर 3.10 फीसदी ब्याज मिला करता था अब 3.60 फीसदी ब्याज मिला करेगा. जबकि सीनियर सिटीजन्स को 3.60 फीसदी की बजाये 4.10 फीसदी ब्याज मिला करेगा. नई ब्याज दरें नए एफडी के साथ मैच्योर हो रहे एफडी के रिन्युअल पर भी लागू होगा.
एसबीआई के वेबसाइट के मुताबिक 2 साल से लेकर 3 साल के अवधि वाले एफडी पर ब्याज दरों में 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है. वहीं 3 से 5 साल के अवधि वाले एफडी पर ब्याज दरों में 15 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है और अब 5.45 फीसदी ब्याज मिलेगा. 5 साल से 10 के अवधि वाले एफडी पर ब्याज दरों में 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है और अब 5.50 फीसदी ब्याज मिलेगा.
एफडी के मैच्योरिटी से पहले विथड्राल पर 1 फीसदी पेनल्टी देना होगा. वहीं सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज सभी अवधि के एफडी पर मिला करेगा.
ये भी पढ़ें