SBI Hikes Rates On RD: देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) ने रेकरिंग डिपॉजिट्स ( Recurring Deposits) पर ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला किया है. आरबीआई द्वारा रेपो रेट बढ़ाने के फैसले के बाद 14 जून, 2022 से बैंक ने रेकरिंग डिपॉजिट्स पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. रेकरिंग डिपॉजिट के जरिए हर महीने एक फिक्स्ड अमाउंट एक खास अवधि तक के लिए जमा किया जा सकता है जिसपर आपको बेहतर रिटर्न भी मिलता है और इसके चलिए आप कुछ पैसे बचाकर सेविंग भी कर सकते हैं. 


सीनियर सिटीजन को ज्यादा ब्याज
एसबीआई के वेसबाइट के मुताबिक आम लोगों और सीनियर सिटीजंस के लिए 14 जून से बैंक ने रेकरिंग डिपॉजिट्स पर ब्याज दरें में 20 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है. एसबीआई के रेकिंग डिपॉजिट्स पर 12 महीने से लेकर 10 साल के अवधि पर 4.30 फीसदी से लेकर 5.50 फीसदी ब्याज मिलता है. सीनियर सिटीजंस को 0.50 फीसदी ब्याज अतिरिक्त दिया जाता है. 


जानिए कितना बढ़ा ब्याज
2 साल से कम के अवधि वाले रेकरिंग डिपॉजिट पर अब 5.35 फीसदी ब्याज मिलेगा. तो 2 साल से लेकर 3 साल तक के रेकरिंग डिपॉजिट पर भी 5.35 फीसदी ब्याज मिलेगा जो पहले 5.20 फीसदी हुआ करता था. 3 से 5 साल के अवधि वाले रेकरिंग डिपॉजिट पर 5.45 फीसदी ब्याज मिलेगा. वहीं 5 से 10 साल के अवधि वाले RD पर 5.50 फीसदी ब्याज मिलेगा. 



एसबीआई के रेकरिंग डिपॉजिट्स के फीचर्स 
एसबीआई के रेकरिंग में आप हर महीने 100 रुपये लेकर उसके ऊपर कोई रकम का रेकरिंग डिपॉजिट शुरू कर सकते हैं. 


रेकरिंग डिपॉजिट 12 महीने से लेकर 10 सालों तक के लिए किया जा सकता है. 


तय रकम डिपॉजिट नहीं करने पर पेनल्टी भी देना होगा.  


ओवरडॉफ्ट और लोन की भी सुविधा मिलती है. 


 


ये भी पढ़ें



HDFC Bank Hikes FD Rates: एफडी पर अब मिलेगा ज्यादा ब्याज, HDFC Bank ने बढ़ाई ब्याज दरें