Recurring Deposit Hike: देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर के बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने अपने कई डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दरों में इजाफा किया है. बैंक के द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Fixed Deposit Rates) की ब्याज में बढ़ोतरी के बाद अब आरडी यानी रिकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit Rates) के रेट ऑफ इंटरेस्ट में भी बढ़ोतरी की गई है. नई दरें 15 फरवरी, 2023 से लागू हो चुकी हैं. गौरतलब है कि स्टेट बैंक का आरडी अकाउंट मात्र 100 रुपये से शुरू किया जा सकता है. बैंक ग्राहकों को 12 महीने से लेकर 10 साल तक के टेन्योर के लिए आरडी स्कीम (RD Scheme) में निवेश का लाभ देता है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों को बैंक एफडी स्कीम की तरह की एडिशनल ब्याज दर आरडी में भी ऑफर कर करता है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि आरडी स्कीम की ब्याज दरों में इजाफे के बाद आपको कितना रिटर्न मिल रहा है.
SBI आरडी स्कीम की ब्याज दर-
भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) अपने सामान्य ग्राहकों को आरडी स्कीम पर 6.5 फीसदी से लेकर 7 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन की बात करें तो उन्हें 50 बेसिस प्वाइंट ज्यादा ब्याज दर बैंक द्वारा ऑफर किया जा रहा है. ऐसे में इस बढ़ोतरी के बाद सामान्य नागरिकों को अलग-अलग अवधि पर मिलने वाली ब्याज दर यह है-
- 1-2 साल की आरडी-6.80 फीसदी
- 2-3 साल की आरडी-7.00 फीसदी
- 3-5 साल की आरडी-6.5 फीसदी
- 5-10 साल की आरडी-6.5 फीसदी
बैंक ने एफडी स्कीम की ब्याज दरों में भी किया इजाफा-
रिकरिंग डिपॉजिट के साथ ही बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दरों में इजाफा करने का फैसला किया है. बैंक ने 2 करोड़ से कम की एफडी पर रेट ऑफ इंटरेस्ट बढ़ाने का फैसला किया है. इस बढ़त के साथ ही बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी सामान्य नागरिकों को 3.00 फीसदी से लेकर 6.50 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 3.50 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. बैंक 7 से 45 दिन की एफडी पर सामान्य लोगों को 3.00 फीसदी, 46 से 179 दिन की एफडी पर 4.50 फीसदी, 180 से 210 दिन की एफडी पर 5.25 फीसदी, 211 दिन से 1 साल तक की एफडी पर 5.75 फीसदी, 1 से 2 साल तक की एफडी पर 6.80 फीसदी ब्याज दर बैंक ऑफर कर रहा है.
वहीं स्टेट बैंक 2 से 3 साल तक की एफडी पर 6.50 फीसदी, 3 से 5 साल तक की एफडी पर 6.50 फीसदी और 5 से 10 साल तक की एफडी पर 6.50 फीसदी ब्याज दर सामान्य नागरिकों को ऑफर कर रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को बैंक 0.50 फीसदी हर अवधि पर ज्यादा ऑफर कर रहा है. वहीं बैंक ने 400 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम को जारी किया है जिसपर सामान्य नागरिकों को 31 मार्च ृ, 2023 तक निवेश करने का मौका मिल रहा हैं.बैंक इस एफडी पर ग्राहकों को 7.10 फीसदी का ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं बैंक ने 2 करोड़ से अधिक के एफडी पर भी 25 से 75 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है.
RBI ने कई बार रेपो रेट में किया इजाफा
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने लगातार कई बार अपनी ब्याज दरों में इजाफा किया है. पिछले साल मई से लेकर अब तक केंद्रीय बैंक ने अपनी ब्याज दरों में कुल 6 बार इजाफा किया है. 8 फरवरी, 2023 को आरबीआई (RBI Repo Rate Hike) की समीक्षा बैठक के बाद बैंक एक बार फिर अपने रेपो रेट में 25 बेसिल प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की थी. इसके बाद रेपो रेट 6.50 फीसदी तक पहुंच गया है. इस बढ़त के कारण कई बैंकों ने अपने लोन और डिपॉजिट की ब्याज दरों में इजाफा किया है.
ये भी पढ़ें-