(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
SBI Home Loan: स्टेट बैंक के होम लोन पर टॉप अप लोन सस्ती ब्याज दरों पर मिलेगा, काम की खबर यहां लें
SBI Home Loan: स्टेट बैंक के होम लोन में टॉप अप पर सस्ता ब्याज देना होगा जो आपके लिए बेहद फायदे का सौदा साबित हो सकता है.
SBI Top-UP Loan: देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक लोन अपने होम लोन पर टॉप-अप लोन की पेशकश कर रहा है और इसके लिए अलग से कोई प्रोसेसिंग फीस भी नहीं ले रहा है. SBI ने इस टॉप-अप लोन की ब्याज दर 0.25 फीसदी कम रखने के ऑफर का एलान किया है. साथ ही प्रोसेसिंग फीस नहीं लगने से भी ये टॉप-अप लोन ट्रेडिशनल लोन प्रोडक्ट्स के मुकाबले अलग साबित हो रहा है.
टॉप-अप लोन की ब्याज दरों को जानें
टॉप-अप लोन में आपको 7.5 फीसदी से 9.95 फीसदी के बीच का लोन मिलेगा. फिलहाल एसबीआई के होम लोन से ये लोन ज्यादा दर मिल रहा है. इसका इंटरेस्ट रेट होम लोन के इंटरेस्ट से 0.50 फीसदी से 1 फीसदी ज्यादा होगी. इसी क्रम में बता दें कि एसबीआई का होम लोन फिलहाल 6.70 फीसदी से शुरू होकर मिल रहा है.
MapmyIndia IPO: खुलने के एक घंटे के भीतर ही MapmyIndia IPO का रिटेल कोटा भर गया
New SIM Rules: ज्यादा सिम कार्ड रखते हैं तो जान लें सरकार का नया नियम, अब तय हो चुकी है लिमिट
टॉप-अप लोन है क्या
टॉप-अप यानी पहले से मौजूद प्रोडक्ट पर लिया गया लोन जो ऑफर के अंतर्गत आता है. इसे ऐसे जानें कि ये आपको होम लोन के ऊपर लिया गया एक और लोन है जिसका इस्तेमाल आप अपनी अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए ले सकते हैं जैसे कि बच्चो की पढ़ाई, घर का रेनोवेशन या बच्चों की शादी, ट्रेवल या लग्जरी आईटम खरीदने के लिए कर सकते हैं.
टॉप-अप से जुड़ी खास बातें
आपके होम लोन के अमाउंट के आधार पर टॉप अप लोन लिया जा सकता है.
इसकी अवधि या टेन्योर 30 साल तक के लिए हो सकती है.
50 लाख रुपये तक का टॉप-अप लोन स्वीकृत किया जा सकता है.
बैंक होम लोन के री-पेमेंट का पैटर्न देखकर टॉप-अप लोन कस्टमर को मिल सकता है.
हर महीने होम लोन की किस्तें समय से चुकाने वालों को ये टॉप-अप आसानी से मिल जाता है.