8 Lakh Crore Market Cap Club: लोकसभा चुनावों के नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल में मोदी 3.0 की वापसी के संकेतों के चलते सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में कई रिकॉर्ड टूटे. बीएसई सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर खुला. मिडकैप और स्मॉल इंडेक्स ने भी लाइफटाइम हाई बनाया तो शेयर बाजार में लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप एक ही दिन 13 लाख करोड़ रुपये के उछाल के साथ 425 लाख करोड़ रुपये ऐतिहासिक हाई पर जा पहुंचा है. लेकिन आज के सत्र में भारतीय शेयर बाजार में एक और रिकॉर्ड बना है. स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड 3 दिग्गज कंपनियों का मार्केट कैप पहली बार 8 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है. 


SBI 8 लाख करोड़ के क्लब में शामिल


मोदी सरकार की लगातार तीसरी दफा सत्ता में वापसी की संभावनाओं के चलते देश की सबसे बड़ी बैंक भारतीय स्टेट बैंक का स्टॉक करीब 10 फीसदी के उछाल के साथ 912.10 रुपये के लाइफटाइम हाई पर जा पहुंचा है. ये पहला मौका है जब एसबीआई का शेयर 900 रुपये के पार गया है. एसबीआई का शेयर 9.38 फीसदी के उछाल के साथ 908 रुपये पर कारोबार कर रहा है. स्टॉक में इस तेजी के बाद पहली बार एसबीआई का मार्केट कैप 8 लाख करोड़ रुपये को पार करते हुए 811,604 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है जो पिछले सत्र में 740,832 करोड़ रुपये रहा था. आज के सत्र में एसबीआई के मार्केट कैप में करीब 71000 करोड़ रुपये का उछाल आया है.  


ICICI Bank का मार्केट कैप 8 लाख करोड़ के पार 


एसबीआई ही नहीं निजी क्षेत्र की दूसरी बड़ी आईसीआईसीआई बैंक भी 8 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैप के क्लब में शामिल हो गई है. आईसीआईसीआई बैंक का शेयर भी 1171 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचा है जो फिलहाल करीब 3 फीसदी के उछाल के साथ 1151 रुपये पर कारोबार कर रहा है. आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 809,588 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है जो पिछले सत्र में 787,229 करोड़ रुपये रहा था. वैसे एचडीएफसी बैंक 11.96 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ सबसे वैल्यूएबल बैंक है. 


भारती एयरटेल भी 8 लाख करोड़ क्लब में 


आज के कारोबार में देश की दूसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल भी 8 लाख करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई है. भारती एयरटेल का स्टॉक पहली बार 1420 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचा है. फिलहाल एयरटेल का शेयर 1.49 फीसदी के उछाल के साथ 1393 रुपये पर कारोबार कर रहा है. एयरटेल का मार्केट कैप 805,665 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है जो पिछले ट्रेडिंग सत्र में 778,335 करोड़ रुपये रहा था.   


ये भी पढ़ें 


Boycott Maldives: मालदीव को लेकर EaseMyTrip पर फिर हमला, सीईओ निशांत पिट्टी ने दी सफाई