Credit Card Use: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) ने क्रेडिट कार्ड (Credit Card) यूज करने वाले ग्राहकों को झटका दिया है. अगर आप क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं तो अब आपको रेंट पेंमेट (Rent Payment) करने पर ज्यादा चार्ज देना पड़ेगा. कंपनी ने रेंट पेमेंट पर प्रोसेसिंग फीस (Processing Fee) को बढ़ा दिया है. यूजर्स को भेजे गए एक SMS में जानकारी दी गई है कि अब इस सर्विस (Rent Payment) के दौरान उन्हें 99 रुपये और टैक्स की जगह 199 रुपये और टैक्स देना होगा. 


इसका मतलब है कि अगर आप SBI के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हुए रेंट पेमेंट करते हैं तो आपको रेंट पेमेंट के साथ पहले से 100 रुपये ज्यादा प्रोसेसिंग फीस देना पड़ेगा. वर्तमान समय में ग्राहकों को 99 रुपये प्लस टैक्स का भुगतान करना होता है. ये नया चार्ज यूजर्स पर 15 मार्च 2023 से लागू होगा. 


पहले भी बढ़ाया था चार्ज 


SBI ने इससे पहले भी प्रोसेसिंग फीस को बढ़ाया था. एसबीआई ने नवंबर 2022 के दौरान इस चार्ज को बढ़ाकर 99 रुपये प्लस टैक्स कर दिया था. अब इस चार्ज में दोगुना बढ़ोतरी की गई है. इसके अलावा, बाकी बैंक भी इस सर्विस के लिए लोगों से चार्ज वसूल करते हैं. आइए जानते हैं कौन सा बैंक कितना चार्ज करता है. 


ये बैंक भी वसूलते हैं चार्ज 


आईसीआईसीआई बैंक भी अपने ग्राहकों से क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के जरिए रेंट पेमेंट का 1 फीसदी प्रोसेसिंग चार्ज वसूल करता है, जो अक्टूबर 2022 से ले रहा है. वहीं एचडीएफसी बैंक की ​बात करें तो ये रेंट पेमेंट करने पर 500 रिवॉर्ड प्वाइंट देता है. हालांकि अगर दूसरे ही महीने आप रेंट पेमेंट करते हैं तो कुल ट्रांजैक्शन का आपको 1 फीसदी प्रोसेसिंग फीस देना होगा. 


बैंक ऑफ बड़ौदा की बात करें तो ये बैंक भी 1 फरवरी 2023 से रेंट पेमेंट पर 1 फीसदी प्रोसेसिंग फीस वसूल कर रहा है. इसके अलावा, कुछ और बैंक जैसे आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक ग्राहकों से क्रेडिट कार्ड से रेंट पेमेंट करने पर कुल ट्रांजैक्शन का 1 फीसदी प्रोसेसिंग फीस वसूल कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें


Passport Verification: सरकार ने दी बड़ी राहत, अब सिर्फ 5 दिन में हो जाएगा पासपोर्ट वेरिफिकेशन, जानिए पूरा प्रॉसेस