SBI Alert ! SBI के ग्राहकों के लिए एक बड़ी खबर है क्योंकि इस बैंक की ऑनलाइन सर्विसेज कल रात 5 घंटे के लिए बंद रहेंगी. एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग सर्विस ग्राहकों के लिए शनिवार-रविवार की रात के 11.30 बजे से सुबह के 4.30 बजे तक उपलब्ध नहीं हो पाएंगी. लिहाजा 11 दिसंबर की मध्यरात्रि से पहले ही आप अपने ऑनलाइन बैंकिंग के कामों को कर लें वर्ना इस दौरान उन्हें नहीं करा पाएंगे. एसबीआई की इंटरनेट बैंकिंग यूज करने वाले कस्टमर्स को जानना चाहिए कि ये बैंक के टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन के लिए किया जा रहा है. 


स्टेट बैंक ने ट्वीट कर दी जानकारी 
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने कस्टमर्स को इसके बारे में ट्वीट कर आधिकारिक रूप से जानकारी दी हैं. एसबीआई की ऑनलाइन बैंकिंग सर्विसेज जिनमें आईएनबी, योनो, योनो लाइट, योनो बिजनेस और यूपीआई शामिल हैं इस दौरान काम नहीं करेंगी. बैंक ने अपने ग्राहकों से आग्रह किया है कि वो इस आंशिक परेशानी को सहन कर लें क्योंकि इसके जरिए बैंक बेहतर बैंकिंग अनुभव को मुहैया कराने के लिए प्रयास कर रहा है. 



Gold Silver Rate Today 10 December 2021: आज बढ़ गए हैं सोने के रेट, जानें कितना महंगा हुआ गोल्ड खरीदना


पूरे 300 मिनट तक बंद रहेगी ऑनलाइन सर्विस
11 दिसंबर की रात के 11.30 बजे से अगली सुबह 4.30 बजे तक यानी पूरे 300 मिनट तक एसबीआई की नेटबैंकिंग नहीं चलेगी और इस समय को इसलिए चुना गया है ताकि ग्राहकों को कम से कम परेशानी हो. टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन के लिए बैंकों को कुछ समय के लिए ऑनलाइन सर्विसेज, फोन बैंकिंग सर्विसेज का संचालन  रोकना पड़ता है और इसके लिए एसबीआई ने पहले ही अपने कस्टमर्स को सूचना दे दी है.


बेटी की शादी के लिए रकम जोड़नी है तो LIC की स्कीम को जानें, 151 रुपये लगाकर पा सकते हैं करीब 31 लाख रुपये


ये बात ध्यान रखने वाली है कि एसबीआई ने सिस्टम अपग्रेड के लिए देर रात और सुबह-सुबह का समय चुना है जिससे उसके ग्राहकों को कोई समस्या ना आए क्योंकि ज्यादातर बैंक की ऑनलाइन सर्विस का इस्तेमाल दिन के वर्किंग घंटों के दौरान होता है.