SBI News: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बॉन्ड से दो अरब डॉलर जुटाने की योजना, 10 मई को होगा विचार
SBI News: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के निदेशक मंडल की अगले सप्ताह बैठक होने जा रही है जिसमें बॉन्ड के सार्वजनिक निर्गम या अन्य तरीकों से दो अरब डॉलर जुटाने पर विचार किया जाएगा.
SBI: देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) ने बॉन्ड के जरिये दो अरब डॉलर जुटाने की योजना बनाई है. एसबीआई ने बुधवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल की अगले सप्ताह बैठक होने जा रही है जिसमें बॉन्ड के सार्वजनिक निर्गम या अन्य तरीकों से दो अरब डॉलर जुटाने पर विचार किया जाएगा.
10 मई को बोर्ड बैठक में होगा विचार
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में एसबीआई ने कहा कि उसके केंद्रीय बोर्ड की कार्यकारी समिति की 10 मई को बैठक होगी जिसमें इस प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा. बीएसई पर एसबीआई का शेयर बुधवार को 2.27 प्रतिशत के नुकसान के साथ 479.60 रुपये पर बंद हुआ.
अप्रैल में एसबीआई ने जुटाए थे 50 करोड़ डॉलर
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई ने अप्रैल में ही IFSC गिफ्ट सिटी शाखा के जरिए 50 करोड़ अमेरिकी डॉलर की पूंजी भी जुटाई थी और
इस रकम को भारतीय रुपये में देखें तो ये 3800 करोड़ रुपये के आसपास बैठती है. एसबीआई लगातार अपनी पूंजी बढ़ाने में लगा हुआ है और इसकी विदेशी बाजारों में भी अच्छे
साख है.
ब्याज दरें बढ़ने की आशंका
कल ही देश के केंद्रीय बैंक आरबीआई ने नीतिगत दरों में बड़ा इजाफा कर दिया है और इसमें रेपो रेट 0.40 फीसदी बढ़ा दिया है. इसके बाद रेपो रेट बढ़कर 4.40 फीसदी पर
आ गया है. ये बढ़ी हुई दरें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं और अब माना जा रहा है कि बैंक इन बढ़ी हुई दरों का असर ग्राहकों पर डालेंगे. एसबीआई के भी लोन महंगे होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें