SBI FD Loan Process: SBI ग्राहकों के लिए खुशखबरी, अब FD पर ले सकते है लोन, जानें क्या है प्रोसेस
SBI के FD लोन की खास बात है कि इसमें आपका सिबिल स्कोर नहीं देखा जाएगा. SBI से आपको अपनी FD की कुल वैल्यू का 95 फीसदी तक हिस्सा लोन के रूप में मिल जाता हैं.
SBI FD Loan Interest Rate : हर किसी व्यक्ति को कभी न कभी अचानक पैसो की जरूरत पड़ती है, ऐसे में आप अपनी पुरानी सेविंग्स में से खर्चा कर लेते है. हम आपको बताने जा रहे है कि अगर आपके पास Fixed Deposit (FD) है तो कैसे आपको अपनी बैंक से उस पर लोन मिल सकता है. जिसे आप अपने मुसीबत के समय इस्तेमाल कर सकते है. अगर आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (State Bank of India) में खाता रखते है और इसी बैंक में आपकी FD भी है, तब आप यहां से लोन ले सकते है.
ट्रस्ट भी ले सकते लोन
SBI की वेबसाइट के अनुसार FD पर लोन लेने के लिए पात्रता काफी सीमित है. यह लोन किसी भी भारतीय नागरिक को मिल सकता है. इंडिविजुअल के अलावा सेल्फ प्रोपराइटरशिप, पार्टनरशिप फर्म, एसोसिएशन और ट्रस्ट भी एफडी पर लोन ले सकते हैं.
क्या है खास बात
आपको बता दे कि SBI के इस लोन की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपका सिबिल स्कोर नहीं देखा जाएगा. एसबीआई से आपको अपनी एफडी की कुल वैल्यू का 95 फीसदी तक हिस्सा लोन के रूप में मिल जाता हैं. आप अपनी एफडी का 75 से 90 फीसदी तक आसानी से ले लोन सकते हैं.
नहीं लगेगी प्रोसेसिंग फीस
SBI में FD पर लोन के लिए आपको कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी. इसमें आपको डिमांड लोन और ओवरड्राफ्ट दोनों की सुविधाएं मिल जाती है. आपको बता दे कि इसमें ऑनलाइन ओवरड्राफ्ट से आप न्यूनतम 5,000 रुपये का लोन ले सकते हैं. इस तरह के लोन से आप अधिकतम 5 करोड़ रुपये का अमाउंट ले सकते हैं.
ऐसे करे अप्लाई
SBI से फिक्स्ड डिपॉजिट पर लोन लेने के लिए आपको किसी तरह की कागजी कार्यवाही नहीं करनी है. इस लोन के लिए इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking ), एसबीआई के मोबाइल बैंकिंग ऐप योनो (Mobile Banking App Yono) से भी अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही आप बैंक की ब्रांच में सीधे संपर्क कर सकते हैं. FD पर लोन के लिए आवेदन करने के कुछ ही दिन में आपके एकाउंट में लोन की राशि मिल जाएगी.
इतना लगेगा ब्याज
SBI में आपको इसकी ब्याज दर एफडी की दर से 1 फीसदी ज्यादा देनी होगी. यदि एफडी पर आपको 5 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है तो लोन पर आपको 6 प्रतिशत का ब्याज देना होगा. यह लोन बहुत कम ब्याज दर पर मिलेगा. जैसे-जैसे आप लोन भरते है, वैसे वैसे ब्याज दर घटती चली जाएगी.
ये भी पढ़ें-
Reliance Jio 5G Service: दीपावली तक देश में जियो लॉन्च करेगा 5जी मोबाइल सर्विस
Reliance Industries AGM: Google के साथ मिलकर Jio तैयार करेगा सस्ते 5जी स्मार्टफोन्स