Free Doorstep Banking Facility By SBI: भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी डोरस्टेप बैंकिंग फैसिलिटी के जरिए लोगों को घर तक बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाने का जो कदम उठाया था, अब इसमें और विस्तार किया गया है. अब दिव्यांग लोगों के लिए एसबीआई महीने में 3 बार फ्री डोरस्टेप बैंकिंग फैसिलिटी मुहैया कराएगा. इसके जरिए एसबीआई के जो दिव्यांग ग्राहक हैं वो बैंक की कई सेवाओं का फायदा घर बैठे ले सकते हैं.


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ट्वीट कर दी जानकारी
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने इस बारे में एक ट्वीट के जरिए लोगों को जानकारी दी है. ट्वीट में एसबीआई ने लिखा है कि बैंक के दिव्यांग ग्राहक एक महीने में तीन बार फ्री डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस का फायदा उठा सकते हैं. एसबीआई ने इसके साथ एक एनिमेटेड वीडियो पोस्ट करके इसके प्रोसेस और फायदों के बारे में जानकारी दी है. 



डोरस्टेप बैंकिंग फैसिलिटी के लिए ऐसे करें रजिस्टर
एसबीआई के ग्राहक बैंक के टोल फ्री नंबर्स पर कॉल करके खुद को इसके लिए रजिस्टर करा सकते हैं और बैंक ने इसके लिए दो नंबर जारी किए हैं. ये नंबर हैं- 18001037188
और 18001213721 आप भी अगर एसबीआई की डोरस्टेप बैंकिंग फैसिलिटी का रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो इन नंबर पर फोन कर सकते हैं.


जानें एसबीआई डोरस्टेप बैंकिंग फैसिलिटी में दे रहा है क्या सर्विसेज
कैश पिकअप, कैश डिलीवरी, चेक पिकअप, चेक स्लिप पिकअप, फॉर्म पिकअप, ड्राफ्ट की डिलीवरी, टर्म डिपॉजिट एडवाइज की डिलीवरी, लाइफ सर्टिफिकेट पिकअप, डॉक्यूमेंट पिकअप के साथ होम ब्रांच रजिस्ट्रेशन की सर्विसेज एसबीआई डोरस्टेप बैंकिंग फैसिलिटी में मिल रही हैं.


ये भी पढ़ें


Milk Price Hike: महंगाई का झटका, अमूल- मदर डेयरी के दूध के दाम बढ़े, प्रति लीटर कितने रुपये बढ़े और कब से होंगे लागू जानें


Gold Silver Rate: सोना हुआ बेहद सस्ता, चांदी भी 1400 रुपये से ज्यादा सस्ती, जानें ताजा भाव