SBI ने दिए ग्राहकों को नए टिप्स, जानिए इस बार किन बातों पर सावधान किया है
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए कुछ जरूरी टिप्स जारी किए हैं जो उन्हें फ्रॉड और धोखाधड़ी से बचाने में कारगर साबित हो सकते हैं.
![SBI ने दिए ग्राहकों को नए टिप्स, जानिए इस बार किन बातों पर सावधान किया है SBI issued precautions to its Customers about ATM Usage SBI ने दिए ग्राहकों को नए टिप्स, जानिए इस बार किन बातों पर सावधान किया है](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/29225339/sbi-one.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को एटीएम धोखाधड़ी और फ्रॉज से बचाने के लिए कुछ टिप्स जारी किए हैं. ये टिप्स बैंक ने अपने ट्विटर के जरिए दिए हैं जिससे ग्राहकों को एटीएम से होने वाले फ्रॉड से बचाया जा सके. अक्सर एसबीआई अपने ग्राहकों के लिए सुरक्षित बैंकिंग के उपाय सुझाता रहता है.
इन टिप्स के जरिए एसबीआई ने ग्राहकों को बताया है कि कैसे एटीएम का इस्तेमाल करना है और क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए. आपको भी इनके बारे में जानना चाहिए और सुरक्षित बैंकिंग के नियमों से परिचित होना चाहिए.
बैंक ने इन सावधानियों के तहत बताया है कि एटीएम, पीओएस मशीन पर एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते समय कीपैड को कवर करने के लिए अपने हाथ का उपयोग करना चाहिए और ग्राहकों को कभी भी अपना पिन या कार्ड डिटेल साझा नहीं करना चाहिए. इसके अलावा अपने कार्ड पर ही अपने पिन को कभी नहीं लिखना चाहिए. अपने कार्ड के डिटेल या पिन के लिए बैंक या कहीं और से आए किसी कॉल या ईमेल का जवाब आपको नहीं देना चाहिए. अपने पिन के रूप में जन्मदिन, फोन या अकाउंट नंबर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
Your ATM CARD & PIN are important. Here are some tips to keep your money - safe & secured. For information, please visit - https://t.co/GY67vPYZL2 pic.twitter.com/8ZlHdPDFTN
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) August 10, 2020
इसके अलावा बैंक ने कुछ और सावधानियां भी बताई हैं जैसे कि अपनी ट्रांजेक्शन स्लिप को दूर रखना चाहिए और ट्रांजेक्शन शुरू करने से पहले जासूसी कैमरों की तलाश कर लेनी चाहिए जिससे आपके कार्ड की डिटेल लीक न हो. कीपैड हेरफेर से सावधान रहना चाहिए और एटीएम केबिन में अपने पीछे खड़े शख्स से सावधान रहना चाहिए. ट्रांजेक्शन अलर्ट के लिए साइन अप की सुविधा जरूर लें जिससे आपके खाते से होने वाले हर ट्रांजेक्शन की आपको जानकारी रहे.
एसबीआई हाल में अपने कस्टमर्स को ऑनलाइन फ्रॉड और बैंकिंग के इस्तेमाल करते समय कई सावधानियो के विषय में बताता रहता है. ग्राहकों को इनका पालन करना चाहिए जिससे कि उनकी मेहनत की कमाई को कोई गलत तरीके से न चुरा सके.
ये भी पढ़ें
Apple के सीईओ टिम कुक की संपत्ति पहली बार 1 अरब डॉलर के पार, जानें कैसे हासिल किया ये मुकाम
बाजार में जल्द आ सकता है स्टैंंडर्ड टर्म प्लान, जानिए आपके लिए कैसे बनेगा फायदे का सौदा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)