नई दिल्लीः देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को एटीएम धोखाधड़ी और फ्रॉज से बचाने के लिए कुछ टिप्स जारी किए हैं. ये टिप्स बैंक ने अपने ट्विटर के जरिए दिए हैं जिससे ग्राहकों को एटीएम से होने वाले फ्रॉड से बचाया जा सके. अक्सर एसबीआई अपने ग्राहकों के लिए सुरक्षित बैंकिंग के उपाय सुझाता रहता है.


इन टिप्स के जरिए एसबीआई ने ग्राहकों को बताया है कि कैसे एटीएम का इस्तेमाल करना है और क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए. आपको भी इनके बारे में जानना चाहिए और सुरक्षित बैंकिंग के नियमों से परिचित होना चाहिए.


बैंक ने इन सावधानियों के तहत बताया है कि एटीएम, पीओएस मशीन पर एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते समय कीपैड को कवर करने के लिए अपने हाथ का उपयोग करना चाहिए और ग्राहकों को कभी भी अपना पिन या कार्ड डिटेल साझा नहीं करना चाहिए. इसके अलावा अपने कार्ड पर ही अपने पिन को कभी नहीं लिखना चाहिए. अपने कार्ड के डिटेल या पिन के लिए बैंक या कहीं और से आए किसी कॉल या ईमेल का जवाब आपको नहीं देना चाहिए. अपने पिन के रूप में जन्मदिन, फोन या अकाउंट नंबर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.





इसके अलावा बैंक ने कुछ और सावधानियां भी बताई हैं जैसे कि अपनी ट्रांजेक्शन स्लिप को दूर रखना चाहिए और ट्रांजेक्शन शुरू करने से पहले जासूसी कैमरों की तलाश कर लेनी चाहिए जिससे आपके कार्ड की डिटेल लीक न हो. कीपैड हेरफेर से सावधान रहना चाहिए और एटीएम केबिन में अपने पीछे खड़े शख्स से सावधान रहना चाहिए. ट्रांजेक्शन अलर्ट के लिए साइन अप की सुविधा जरूर लें जिससे आपके खाते से होने वाले हर ट्रांजेक्शन की आपको जानकारी रहे.


एसबीआई हाल में अपने कस्टमर्स को ऑनलाइन फ्रॉड और बैंकिंग के इस्तेमाल करते समय कई सावधानियो के विषय में बताता रहता है. ग्राहकों को इनका पालन करना चाहिए जिससे कि उनकी मेहनत की कमाई को कोई गलत तरीके से न चुरा सके.


ये भी पढ़ें


Apple के सीईओ टिम कुक की संपत्ति पहली बार 1 अरब डॉलर के पार, जानें कैसे हासिल किया ये मुकाम


बाजार में जल्द आ सकता है स्टैंंडर्ड टर्म प्लान, जानिए आपके लिए कैसे बनेगा फायदे का सौदा