BHIM SBIPay Launch: एसबीआई के कस्टमर्स भारत से सिंगापुर आसानी से कर पाएंगे फंड ट्रांसफर, लॉन्च हुआ BHIM SBIPay
BHIM SBIPay: भारत के यूपीआई और सिंगापुर के पेनाऊ के लिंक के बाद अब BHIM SBIPay मोबाइल एरप्लीकेशन लॉन्च कर दिया है. अब एसबीआई यूजर्स आसानी से भारत से सिंगापुर यूपीआई के जरिए पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे.
BHIM SBIPay: भारत के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर के बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने अपने ग्राहकों को के लिए मोबाइल एप्लीकेशन भीम एसबीआईपे लॉन्च (BHIM SBIPay) कर दिया है. अब इसके जरिए देश के सबसे बड़े बैंक के कस्टमर्स अब रियल टाइम में भारत से सिंगापुर पैसे ट्रांसफर करवा पाएंगे. हाल ही में भारत के यूपीआई और सिंगापुर के पेनाऊ (UPI Pay Now Linkage) को लिंक किया गया है. ऐसे में अब दोनों के जरिए भारत से सिंगापुर अब आसानी से यूपीआई के जरिए पैसे ट्रांसफर किए जा सकेंगे. मंगलवार को यूपीआई-पेनाऊ लिंक को लॉन्च करने के लिए पीएम मोदी और सिंगापुर के पीएम ली सीन लूंग (Lee Hsien Loong) वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए जुड़े थें. इसके बाद बुधवार को एसबीआई ने भी अपना भीम एसबीआई पे मोबाइल एरप्लीकेशन (BHIM SBIPay Mobile Application) लॉन्च कर दिया है.
एसबीआई ग्राहक भारत से सिंगापुर फंड कर पाएंगे ट्रांसफर
गौरतलब है कि भारत से सिंगापुर के बीच अब क्रॉस बॉर्डर फंड ट्रांसफर किए जा सकेंगे. यह काम BHIM SBIPay के जरिए आसानी से हो पाएगा. बुधवार को इस सिस्टम को लॉन्च करते हुए एसबीआई ने कहा कि हमें इस सिस्टम को लॉन्च करते हुए बेहद खुशी हो रही है. अब कस्टमर्स केवल मोबाइल नंबर के जरिए भारत से सिंगपुर फंड ट्रांसफर कर पाएंगे. इसके साथ ही बैंक ने यह भी कहा कि दोनों देशों के बीच यूपीआई-पेनाऊ का यह लिंक मील का पत्थर साबित होगा. इससे लोगों को सस्ता और जल्दी क्रॉस बार्डर फंड ट्रांसफर का ऑप्शन मिलेगा.
SBI चेयरमैन ने कही यह बात
BHIM SBIPay के लॉन्च पर एसबीआई चेयरमैन दिनेश खारा (SBI Chaiman Dinesh Khara) ने कहा कि हमें इस बात की बेहद खुशी है कि हम इस सिस्टम को लॉन्च करने वाले सबसे पहले बैंक हैं. देश में सरकार के डिजिटलाइजेशन की बदौत हम इस लंबे सफर पर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और अब अपने यूजर्स को आसानी से क्रॉस बार्डर पेमेंट सुविधा देने में सक्षम हो पा रहे हैं.
दोनों देशों के बीच डिजिटल लेन-देन हुआ आसान
21 फरवरी को यूपीआई और पेनाऊ के बीच लिंक के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा था यह दोनों देशों के लिए बधाई का अवसर है. इस लिंक से दोनों देशों के बीच सबंध और मजबूत होगें. दोनों देशों के नागरिक आसानी से पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे वो डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है.वहीं सिंगपुर के पीएम ली सीन लूंग ने कहा था कि दोनों के देशों के बीच क्रॉस बॉर्डर Remittances 1 बिलियन से ज्यादा है. ऐसे में यूपीआई और पेनाऊ निंक से दोनों देशों के बीच संबंधन और मजबूत होंगे और पैसे का लेन देन आसान हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-