SBI Loan Expensive: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है जिससे उन्हें झटका लग सकता है. एसबीआई के लोन (SBI Loan) महंगे होने वाले हैं क्योंकि एसबीआई ने अपने लोन का बेस रेट (Base Rate) बढ़ा दिया है. स्टेट बैंक का बेस रेट 10 बेसिस पॉइंट बढ़ गया है और इसके जरिए अब बैंक के सभी लोन महंगे होने वाले हैं. एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक नए रेट कल से यानी 15 दिसंबर 2021 से लागू हो चुके हैं. 


सितंबर में एसबीआई ने घटाया था बेस रेट
सितंबर में एसबीआई ने अपना बेस रेट 5 बेसिस पॉइंट घटाकर 7.45 फीसदी कर दिया था. नई दरों के एलान के बाद 10 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद एसबीआई का बेस रेट 7.55 फीसदी हो गया है. 


Indian Railway: ट्रेनों के एसी क्लास में नहीं दिया जा रहा कंबल बेडशीट, सीनियर सिटीजन को रिआयती टिकट की सुविधा भी नहीं


आरबीआई के एलान के कुछ दिन बाद आया फैसला
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बीते 8 दिसंबर को नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया था और रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट को स्थिर रखा था. इसके बाद माना जा रहा था कि कुछ बैंक दरों में इजाफा कर सकते हैं और आज एसबीआई ने इसी संभावना को सच कर दिखाया है. बता दें कि आरबीआई ने रेपो रेट 4 फीसदी पर और रिवर्स रेपो रेट 3.35 फीसदी पर बरकरार रखा था. 


एसबीआई का एक तरफ झटका, एक तरफ तोहफा
एसबीआई ने जहां बेस रेट बढ़ाकर ग्राहकों को झटका दिया है वहीं फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज रेट बढ़ाकर कुछ कस्टमर्स को तोहफा भी दिया है. एसबीआई ने 2 करोड़ रुपये से ऊपर की एफडी पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. 2 करोड़ रुपये से नीचे की एफडी पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 


FD Credit Card: फिक्स्ड डिपॉजिट पर भी ले सकते हैं क्रेडिट कार्ड, जानें इस सुविधा के बारे में जो है आपके काम की