SBI Mutual Fund IPO Update: देश की सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनी एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) ने आईपीओ लाने की जोर शोर से शुरू कर दी है. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक अपने ज्वाइंट वेंचर वाली म्यूचुअल फंड कंपनी एसबीआई फंड्स मैनजमेंट प्राइवेट लिमिटेड का आईपीओ लाकर बाजार में लिस्ट कराने वाली है. और इसके लिए सात इवेंस्टमेंट बैंकरों के सिडिंकेट को चून लिया है. आपको बता दें एसबीआई म्यूचुअल फंड एक बिलियन डॉलर यानि 7500 करोड़ रुपये आईपीओ के जरिए बाजार से जुटाने वाली है.
बैंक के बोर्ड ने आईपीओ को दी मंजूरी
एसबीआई के बोर्ड की एक्जीक्यूटिव कमिटी ने सभी रेग्युलेटरी अप्रूवल मिलने पर आईपीओ के जरिये एसबीआई फंड्स मैनजमेंट प्राइवेट लिमिटेड में बैंक के 6 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की संभावनाएं तलाशने को अपनी मंजूरी दे दी है. एसबीआई स्टॉक एक्सचेंजों के साथ अपने एसेट मैनजमेंट कंपनी के आईपीओ लाने की संभावनाओं की जानकारी को साझा कर चुकी है. एसबीआई म्यूचुअल फंड भारतीय स्टेट बैंक ( SBI) और फ्रांस की Amundi Asset management का ज्वाइंट वेंचर है. आईपीओ के जरिए एसबीआई 6 फीसदी और Amundi Asset management 4 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी.
IPO के जरिये एक बिलियन डॉलर जुटाने की तैयारी
माना जा रहा है कि आईपीओ के जरिये एसबीआई म्यूचुअल फंड करीब एक बिलियन डॉलर आईपीओ के जरिये बाजार से जुटा सकती है, जिसके बाद कंपनी को 7 बिलियन डॉलर का वैल्युएशन मिलने के आसार हैं.
SBI Mutual Fund है सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी
एसबीआई म्यूचुअल फंड देश की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है. और स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने के बाद ये पांचवीं एसेट मैनेजमेंट कंपनी बन जाएगी. फिलहाल HDFC AMC, UTI Asset Management Company, Nippon Life India Asset Management और Aditya Birla Sun Life AMC बाजार में पहले से लिस्टेड है. इससे पहले कोरोना के देश में दस्तक देने के ठीक पहले एसबीआई अपनी कार्ड्स कंपनी SBI Cards का आईपीओ लेकर आई थी जिससे करीब 10,500 करोड़ रुपये आईपीओ से जुटाये थे.
ये भी पढ़ें