SBI खाताधारक हों अलर्ट! इतनी देर के लिए एसबीआई नेटबैंकिंग, योनो एप और यूपीआई सर्विसेज ठप
SBI Net banking: एसबीआई ने 1 अप्रैल, 2024 को इंटरनेट बैंकिंग, योनो लाइट, योनो बिजनेस वेब और मोबाइल ऐप, योनो और यूपीआई सर्विसेज को निलंबित करने की घोषणा पहले ही कर दी थी.
SBI Netbanking YONO Mobile App and UPI Services Down: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाताधारकों के लिए बड़ी खबर है और आज कुछ समय के लिए बैंक की नेटबैंकिंग, योनो मोबाइल एप और यूपीआई सर्विसेज ठप रखी गई हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी अपने ग्राहकों और सामान्य खाताधारकों को दे दी थी और इसकी समयसीमा के लिए भी ऐलान कर दिया है.
एसबीआई की नेटबैंकिंग-योनो-यूपीआई सर्विसेज क्यों और कितने समय के लिए हैं बंद
एसबीआई ने एनुअल क्लोजिंग के लिए 1 अप्रैल, 2024 को इंटरनेट बैंकिंग, योनो लाइट, योनो बिजनेस वेब और मोबाइल ऐप, योनो और यूपीआई सर्विसेज को निलंबित करने की घोषणा कर दी थी. इसका टाइम भी बताया गया है और इसके लिए दोपहर 12.20 बजे से लेकर 15.20 बजे यानी दोपहर 3 बजकर 20 मिनट तक का टाइम तय किया गया है. कुल मिलाकर 3 घंटे के लिए एसबीआई की ऑनलाइन ट्रांजेक्शन सर्विसेज को रोका गया है.
एसबीआई ने सोमवार को किया ट्वीट
एसबीआई ने सोमवार को कहा कि इंटरनेट बैंकिंग, योनो लाइट, योनो बिजनेस वेब और मोबाइल ऐप, योनो और यूपीआई की सेवाएं 1 अप्रैल को दोपहर 12.20 से 15.20 बजे के बीच उपलब्ध नहीं होंगी. " सालाना क्लोजिंग एक्टिविटी की वजह से इंटरनेट बैंकिंग, योनो लाइट, योनो की सेवाएं, बिजनेस वेब और मोबाइल ऐप, योनो और यूपीआई 1 अप्रैल 2024 को 12:20 बजे IST और 15:20 बजे IST के बीच मुहैया नहीं हो सकेंगे. इस अवधि के दौरान, यूपीआई लाइट और एटीएम की सेवाएं उपलब्ध होंगी." एसबीआई ने अपने ट्वीट में उल्लेख किया है.
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) April 1, 2024
जानकारी के लिए बता दें कि आज 1 अप्रैल को नया वित्त वर्ष शुरू हो गया है और हर साल नए वित्त वर्ष के पहले दिन देश के बैंकों में सालाना क्लोजिंग होती है. आज देश के बैंकों में अवकाश है और सभी निजी व सरकारी बैंक भी बंद हैं.
ये भी पढ़ें
RBI के 90 साल पूरे, PM मोदी ने कहा- आरबीआई ने विश्वसनीयता बरकरार रखी, ग्लोबल अचीवमेंट हासिल किए