SBI Update: दूसरी तिमाही में एसबीआई के मुनाफे में आई 67 फीसदी की उछाल, NPA में भी हुआ सुधार
SBI News: भारतीय स्टेक बैंक ने वित्तीय साल 2021-22 की दूसरी तिमाही में शानदार नतीजों का ऐलान किया है. एसबीआई का मुनाफा 7,626.6 करोड़ रुपये रहा है.
SBI Quarter Results: सरकारी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेक बैंक ( State Bank Of India) ने वित्तीय साल 2021-22 की दूसरी तिमाही ( Second Quarter) में शानदार नतीजों का ऐलान किया है. दूसरी तिमाही में एसबीआई के मुनाफे ( Net Profit) में 67 फीसदी का उछाल आया है.
7626.6 करोड़ रुपये रहा शुद्ध मुनाफा
एसबीआई ने स्टॉक एक्सचेंजों ( Stock Exchanges) को सूचित किया है कि जुलाई से सितंबर ( July to September) के बीच दूसरी तिमाही में बैंक को 7,626.6 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है. जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में इसी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 4,574.16 करोड़ रुपये रहा था. एसबीआई के मुनाफे में इतनी बढ़ोतरी तब आई है जब बैंक को अपने कर्मचारियों के फैमिली पेंशन की समीक्षा ( Revision in the family pension) करने के बाद 7418 करोड़ रुपये का प्रावधान करना पड़ा है.
NPA में सुधार
इस तिमाही में एसबीआई के net interest income (NII) 29 फीसदी की उछाल के साथ 31,183.9 करोड़ रुपये रहा. बैंक के non-performing loans ratio में भी सुधार आया है. ये 5.32 फीसदी के घटकर 4.90 फीसदी पर आ गया है . वहीं बैंक के net NPA ratio में भी सुधार आया है जो पिछले तिमाही के 1.77 फीसदी से घटकर 1.52 फीसदी पर आ गया है.
यह भी पढ़ें:
Delhivery IPO: लॉजिस्टिक्स कंपनी Delhivery लेकर आ रही अपना आईपीओ, DHRP दाखिल कर सेबी से मांगी मंजूरी