SBI Real Time Xpress Credit: देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक यानी भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए एक शानदार फैसिलिटी लेकर आया है. इसके जरिए ग्राहक अब घर बैठे पूरे 35 लाख रुपये तक का फायदा प्राप्त कर सकते हैं. बढ़ते डिजिटलाइजेशन (Digitalisation) के इस दौर में बैंकिंग व्यवस्था (Banking Facility) को ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन किया जा रहा है. ऐसे में एसबीआई (SBI) ने भी अपने कस्टमर्स के लिए घर बैठे पर्सनल लोन (Personal Loan) प्राप्त करने की सुविधा शुरू ही है. इसका नाम है 'रियल टाइम एक्सप्रेस क्रेडिट' (Real Time Xpress Credit).


इस सुविधा के जरिए ग्राहकों को पूरे 35 लाख रुपये तक पर्सनल लोन (SBI Personal Loan)  कुछ आसान स्टेप्स में मिल सकता है. इस रियल टाइम एक्सप्रेस क्रेडिट फैसिलिटी का लाभ आप स्टेट बैंक के मोबाइल बैंकिंग ऐप यानी YONO App के जरिए उठा सकते हैं. जानते हैं इस सुविधा के डिटेल्स-


इस लोगों को मिलेगी 'रियल टाइम एक्सप्रेस क्रेडिट' की सुविधा
आपको बता दें कि एसबीआई की इस सुविधा का लाभ हर कस्टमर नहीं उठा सकता है. इस फैसिलिटी का लाभ केंद्र और राज्‍य सरकार के कर्मचारी और डिफेंस सेक्टर में काम करने वाले लोग ही उठा सकते हैं.आपको इसका फायदा उठाने के लिए अपने पूरे डॉक्यूमेंट्स जैसे इनकम सर्टिफिकेट, आईटीआई फॉर्म (ITR Form), पैन कार्ड (PAN Card), आधार कार्ड (Aadhaar Card) के वेरिफेकेश के बाद ही मिलेगा. आपके सिबिल स्कोर को भी लोन देने से पहले चेक किया जाता है.


मिलेगा पूरा 35 लाख का फायदा
बता दें कि 'रियल टाइम एक्सप्रेस क्रेडिट' के जरिए आपको पूरे 35 लाख रुपये का फायदा मिलेगा. इसमें आप ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके साथ ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और लोन को अप्रूव करने की प्रक्रिया भी ऑनलाइन योनो ऐप के जरिए ही होती है. इसकी ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए आप एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें. 


ये भी पढ़ें-


Aadhaar Kendra: अब आधार केंद्र ढूंढने में नहीं होगी कोई परेशानी! UIDAI ने इसरो से किया समझौता


ITR Filing: कम सैलरी होने के बावजूद इनकम टैक्स रिटर्न जरूर करें फाइल! मिलेंगे यह 4 बड़े फायदे