SBI Special FD: एसबीआई की स्पेशल एफडी में रेगुलर डिपॉजिट से ऊंचा ब्याज, धांसू निवेश का मौका समझें इसे
SBI FD Scheme: एसबीआई की एक ऐसी एफडी स्कीम है जो आपको इसकी रेगुलर एफडी से कहीं ज्यादा ऊंचा रिटर्न दिलाती है और इसमें निवेश के एक्स्ट्रा बेनेफिट भी हैं.
SBI FD Scheme: भारत के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक ऐसी स्पेशल एफडी लॉन्च की हुई है जिसमें इसके रेगुलर एफडी से ज्यादा अच्छा रिटर्न मिल रहा है. इसका नाम अमृत वृष्टि फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम है और ये एक लिमिटेड-टाइम स्कीम है. 16 जुलाई 2024 को इस स्कीम को लॉन्च किया गया था और ये निवेश के लिए 31 मार्च 2025 तक अवेलेबल है.
अमृत वृष्टि फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम बनाम एसबीआई की रेगुलर एफडी स्कीमें-
मौजूदा समय में एसबीआई की रेगुलर एफडी स्कीमें या टर्म डिपॉजिट स्कीमों में सामान्य कस्टमर्स को 3.50 फीसदी से 6.50 फीसदी का सामान्य रिटर्न मिल रहा है जिसे अलग-अलग टेन्योर के हिसाब से माना जाता है.
सीनियर सिटीजन्स को रेगुलर सेविंग स्कीमों में अतिरिक्त 0.50 फीसदी का ब्याज मिलता है जिससे दरें 7.50 फीसदी सालाना की दरों तक चली जाती हैं,
अमृत वृष्टि फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में मिलने वाले एक्स्ट्रा फायदे
रेगुलर कस्टमर्स के लिए 7.25 फीसदी सालाना की ब्याज दर
सीनियर सिटीजन्स के लिए 7.75 फीसदी की सालाना ब्याज दर
उदाहरण से समझें कितना मिलेगा इंटरेस्ट
1 लाख रुपये की एफडी अगर 444 दिनों (1.2 साल) के लिए की जाए तो इसमें
रेगुलर कस्टमर्स के लिए 1,09 लाख रुपये (9,133.54 रुपये का ब्याज) के तौर पर
सीनियर सिटीजन्स के लिए 1,09,787.04 रुपये (9,787.04 रुपये ब्याज) के तौर पर
अमृत वृष्टि फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के कुछ और खास फीचर्स
1000 रुपये से शुरुआत कर सकते हैं और इसमें कोई अपर लिमिट नहीं हैं.
घरेलू और एनआरआई कस्टमर्स 3 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट कर सकते हैं.
कोई भी निवेशक इसमें मंथली, क्वार्टली और हाफ-ईयरली निवेश के तौर पर पैसा लगा सकते हैं.
अमृत वृष्टि फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करना चाहिए या नहीं?
अमृत वृष्टि फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के जरिए आम निवेशकों को एसबीआई की आम रेगुलर स्कीमों के मुकाबले ज्यादा रिटर्न मिल रहा है तो जो निवेशक छोटी अवधि में अधिकतम रिटर्न चाहते हैं वो इसमें पैसा लगा सकते हैं. सीनियर सिटीजन्स खास तौर पर 7.75 फीसदी का ब्याज हासिल कर सकते हैं.
कैसे करें अमृत वृष्टि फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश?
अमृत वृष्टि फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में आप एसबीआई की शाखा, YONO एसबीआई या YONO लाइट मोबाइल ऐप्स के जरिए डिपॉजिट खोल सकते हैं. इसके अलावा एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग के जरिए भी इसमें निवेश किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें
Popcorn GST: पॉपकॉर्न पर लगेगा 3 तरह से जीएसटी, कंफ्यूज ना हों-समझें टैक्स का सारा हिसाब-किताब