SBI Dollar Bond: देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ग्लोबल बॉन्ड इश्यू के जरिए संभावित 50 करोड़ डॉलर के फंडरेजिंग के लिए अंतरराष्ट्रीय बैंकों से गुहार लगाई है, जिसका समय तय नहीं किया गया है. ईटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि एसबीआई अगले सप्ताह औपचारिक रूप से अगले सप्ताह तक निवेश बैंकों को शामिल करने की उम्मीद है.
एसबीआई यूरोपीय, जापानी और अमेरिकी बैंकों को इश्यू के लिए अरेंजर्स के तौर पर चुन सकता है. ईटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि SBI यूएस डॉलर बॉन्ड के जारिए विदेशी बैंकों से 50 करोड़ डॉलर जुटाएगा. बैंक की ओर से ये कदम ऐसे समय में उठाया जा रहा है, जब बैंक धन जुटाने और मई के पहले सप्ताह के लिए तय फेडरल ओपन मार्केट कमेटी की बैठक पर नजर रखे हुए है.
बोर्ड की ओर से मिली मंजूरी
SBI को 18 अप्रैल को विदेशी मुद्रा बॉन्ड जारी करके 2 अरब डॉलर जुटाने के लिए बोर्ड की मंजूरी मिल दे दी गई है. इसके बाद 50 करोड़ डॉलर का ये पहला बांड होगा. वहीं वित्त वर्ष 2024 के दौरान किश्तों में बांड जारी करने की उम्मीद है. एसबीआई के पास सितंबर 2023 में परिपक्व होने वाले 60 करोड़ डॉलर के बॉन्ड हैं और 2024 की शुरुआत में परिपक्व होने वाले 80 करोड़ डॉलर के बॉन्ड हैं. फरवरी में SBI ने 1 अरब डॉलर का सिंडिकेटेड सोशल लोन उठाया, पहली बार SBI ने इस तरह का कर्ज उठाया था.
ग्लोबल बॉन्ड ब्रेक के बाद फिर शुरू
ग्लोबल बॉन्ड जारी करने में थोड़ समय के लिए ब्रेक लगा था, लेकिन हाल ही में REC और ReNew Power की ओर से धन जुटाने के साथ बॉन्ड की बिक्री फिर से शुरू हो रही है. इस सप्ताह ReNew Power ने 8.15 फीसदी पर 40 करोड़ डालर का ग्रीन बॉन्ड जुटाया, जो 8.5 फीसदी के शुरुआती मूल्य मार्गदर्शन से 35 आधार अंक कम था. इससे पहले REC ने 5.659 फीसदी की दर से 75 करोड़ डॉलर जुटाए थे.
रिपोर्ट में उम्मीद जताई गई है कि एसबीआई के बॉन्ड की कीमत पांच साल की अमेरिकी ट्रेजरी दर से लगभग 120-140 आधार अंक अधिक होगी, जो कि 3.62 फीसदी है और बैंक लगभग 5 फीसदी दर का भुगतान कर सकता है.
ये भी पढ़ें
RBI Repo Rate: मंहगे कर्ज से मिलेगा छुटकारा, जून में आरबीआई करने जा रहा है ये काम!