FD कराने का है विचार तो जानें SBI, PNB समेत टॉप बैंक कितना दे रहे हैं ब्याज
बड़ी संख्या में लोग निवेश के लिए एफडी का चुनाव करते हैं. क्योंकि फिक्स्ड डिपॉजिट को एक सुरक्षित निवेश का विकल्प माना जाता है.
एफडी या फिक्स्ड डिपॉजिट को एक सुरक्षित निवेश का विकल्प माना जाता है. फिकस्ड डिपॉजिट लगातार ब्याज की गारंटी देता है. बड़ी संख्या में लोग निवेश के लिए एफडी का चुनाव करते हैं. एफडी का ब्याज दर पिछले कुछ समय से कम हुआ है पर अभी भी निवेशकों को एफडी में निवेश करना सबसे ज्यादा पसंद आता है. अगर आपको एफडी में निवेश करना चाहते हैं तो इसमें निवेश करने के पहले सभी बैंकों द्वारा दी जाने वाली ब्याज दर की तुलना एक बार जरूर कर ले.
एफडी की ब्याज दर इसकी सीमा के आधार पर निर्भर करता है. आज हम आपको 5 साल के पीरियड को ध्यान में रखकर बताएंगे की SBI, PNB समेत देश के टॉप बैंकों में एफडी कराने पर कितना ब्याज मिल रहा है.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में एफडी करवाने की सोच रहे हैं या अगर आप यहां 3 से 5 साल तक के लिए एफडी करवाते हैं तो आपको 5.30 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलेगा. वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में सीनियर सिटीजन को 5.80 का ब्याज मिलता है.
पंजाब नेशनल बैंक
पंजाब नेशनल बैंक में 3 से 5 साल तक पीरियड के एफडी करवाने पर 5.25 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलता है, वहीं सीनियर सिटीजन को यहां 5.75 फीसदी का ब्याज मिलता है. पंजाब नेशनल बैंक ने हाल ही में अपने एफडी के ब्याज रेट में बदलाव किया है.
एचडीएफसी बैंक
एचडीएफसी बैंक में 3 से 5 साल तक के पीरियड के एफडी करवाने पर 5.30 फीसदी का ब्याज दे रही है, वहीं सीनियर सिटीजन को यह बैंक 5.80 फीसदी का ब्याज दे रही है.
बैंक ऑफ बड़ौदा
बैंक ऑफ बड़ौदा में 3 से 5 साल तक के लिए एफडी करवाने पर 5.25 फीसदी का ब्याज मिलेगा, वहीं सीनियर सिटीजन को 5.75 फीसदी तक ब्जाज मिल सकता है.
ICICI
ICICI में 3 से 5 सालों तक के एफडी पर 5.50 फीसदी तक ब्याज मिलता है, वहीं सीनियर सिटीजन को यहां 6.30 फीसदी तक का ब्याज एफडी में मिलता है.
यह भी पढ़ें:
1 अक्टूबर से नया ऑटो डेबिट पेमेंट सिस्टम हो रहा है लागू, अब बिना SMS नहीं कटेगा आपका पैसा