Card Offers: SBI और PNB के क्रेडिट से ClearTrip पर करें बुकिंग! मिलेगा 15% तक जबरदस्त डिस्काउंट, यहां देखें डिटेल्स
Credit Card: अगर आपके पास SBI का क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड हैं तो आपको क्लियरट्रिप पर होटल बुकिंग करने पर जबरदस्त फायदा हो सकता हैं. बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस मामले में जानकारी दी है.
SBI PNB Credit Card Offers: भारत में जैसे-जैसे डिजिटलाइजेशन (Digitalisation) ने तेजी से बढ़ रहा है, वैसे-वैसे क्रेडिट (Credit Card) और डेबिट कार्ड (Debit Card) का इस्तेमाल भी बहुत तेजी से बढ़ा है. देश में कुछ ही दिनों में फेस्टिव सीजन (Season Offers) शुरू होने वाला है. ऐसे में इस सीजन में लोगों की आवाजाही बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसे में लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए कई ट्रैवल कंपनी जैसे क्लियरट्रिप ने स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के साथ पार्टनरशिप की है. क्लियरट्रिप की वेबसाइट पर अगर आप एसबीआई या पीएनबी क्रेडिट कार्ड (SBI PNB Credit Card Offers) के जरिए बुकिंग करते हैं तो आपको 15% तक का भारी डिस्काउंट का लाभ मिल सकता है. आइए हम आपको दोनों बैंकों के इस जबरदस्त ऑफर के बारे में जानकारी दे रहे हैं-
स्टेट बैंक के कार्ड्स पर मिलेगा इतना फायदा-
अगर आपके पास स्टेट बैंक का क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड (SBI Credit Debit Card Offers) हैं तो आपको क्लियरट्रिप (ClearTrip Offers) पर होटल बुकिंग करने पर जबरदस्त फायदा हो सकता हैं. बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस मामले में जानकारी देते हुए ट्वीट शेयर किया है. अपने ट्वीट में बैंक ने बताया है कि स्टेट बैंक और क्लियरट्रिप के बीच एक साझेदारी हुई है. अगर आप एसबीआई क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए क्लियरट्रिप पर होटल बुकिंग करते हैं आपको 15% या 1,000 रुपये का मिनिमम डिस्काउंट मिलता है. इस डिस्काउंट को पाने के लिए आपको एसबीआई के योनो ऐप की जरूरत पड़ेगी. इस डिस्काउंट को पाने के लिए आप CTSBI कोड का यूज करें.
Waiting for exciting offers to confirm your hotel booking? Well, not anymore. Get attractive offers on hotel bookings on ClearTrip with SBI Debit/Credit Cards.#SBO #ClearTrip #DebitCard #CreditCard #AmritMahotsav #HotelBookings pic.twitter.com/F7LBUVPl9g
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) September 15, 2022
एसबीआई योनो पर बुकिंग करने का तरीका-
- इसके लिए सबसे पहले अपने एसबीआई योनो को डाउनलोड करें.
- इसके बाद उसमें अपना रजिस्ट्रेशन कर लें और फिर Shop and Order के ऑप्शन का चुनाव कर लें.
- इसके बाद आप होटल और हॉस्पिटैलिटी ऑप्शन को चुनें.
- इसके बाद अपनी डिटेल्स फिल करके एसबीआई कार्ड के पेमेंट करें.
- बुकिंग करते वक्त ऊपर दिए गए कोड को जरूर लगाएं.
पीएनबी कस्टमर्स को फ्लाइट बुकिंग में मिलेगा फायदा-
अगर आप पीएनबी के क्रेडिट कार्ड होल्डर हैं और क्लियरट्रिप पर घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट (Domestic and International Flights) की बुकिंग करते हैं तो आपको 15% और 12% का डिस्काउंट मिल सकता है. पीएनबी ने इस ऑफर के बारे में अपनी आधिकारिक वेबसाइट के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि घरेलू फ्लाइट में 15% या अधिकतम 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है. वहीं इंटरनेशनल फ्लाइट पर 12% या अधिकतम 10,000 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है. यह ऑफर का लाभ आप मगिले में केवल एक बार उठा सकते हैं. इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपक PNBCC कोड यूज करना होगा.
Phir se ud chala!
— Punjab National Bank (@pnbindia) September 3, 2022
Get 15% Instant Discount using PNB Credit Card on Cleartrip & plan your weekend get away to make 'em trending reels!#PNBcreditcard #Vacation2022 #AzadiKaAmritMahotsav #AmritMahotsav @AmritMahotsav pic.twitter.com/xhTIh8DVOe
बुकिंग करने का तरीका
इस ऑफर उठाने के लिए आपको सबसे पहले क्लियरट्रिप की वेबसाइट www.cleartrip.com पर क्लिक करना होगा. Cleartrip Mobile App को डाउनलोड करके आप बुकिंग कर सकते हैं. बता दें कि कंपनी ने पीएनबी और Cleartrip का यह स्पेशल ऑफर 31 दिसंबर 2022 तक के लिए ही वैलिड है.
ये भी पढ़ें-