Bank Share Returns: डिपॉजिट से कई गुना बेहतर रिटर्न दे रहे बैंक के शेयर, निवेशकों में ख़ुशी का माहौल
बैंकों से डिपॉजिट पर सालाना ब्याज 6-7 फीसदी दरें मिलती हैं. वहीं दूसरी ओर बैंकों के स्टॉक पर दांव लगाने वाले निवेशकों में खुशी का माहौल है.
Bank Share Price Today : आज कोई भी आदमी अपना पैसा सबसे पहले सरकारी बैंको (Public Sector Banks) में जमा करना पसंद करता है. इसके लिए वह सरकारी बैंकों को ही पहली पसंद मानता हैं. आपको बता दे कि डिपॉजिट पर बैंक से ब्याज मिलता है, साथ ही उस रकम पर सिक्योरिटी का भी भरोसा रहता है. लेकिन कई सरकारी बैंकों के शेयरो ने अपने निवेशकों की झोली अच्छे से भर दी है. अगर आप भी बैंक शेयर में निवेश करते है तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है.
क्या है वजह
सबसे बड़ा कारण है कि आपको भरोसा है वह रकम डूबेगी नहीं. बैंकों से डिपॉजिट पर सालाना ब्याज 6-7 फीसदी दरें मिलती हैं. वहीं दूसरी ओर बैंकों के स्टॉक पर दांव लगाने वाले निवेशकों में खुशी का माहौल है. बाजार जानकारों की माने तो आने वाले समय में कई सरकारी बैंकों के शेयर खूब अच्छा निवेश देंगे.
BOB शेयर ने 71 फीसदी का दिया रिटर्न
आपको बता दे कि साल 2022 में निफ्टी पर सरकारी बैंकों के इंडेक्स में 28 फीसदी तक की तेजी आई है. साथ ही इसी अवधि में निफ्टी सिर्फ 3 फीसदी ही चढ़ा है. निफ्टी में सरकारी बैंक इंडेक्स पर अब तक बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने अपने निवेशकों को सबसे तगड़ा 71 फीसदी का रिटर्न दिया है. 15 सितंबर, 2022 को बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर बढ़कर 140.05 रुपये हो गए, जो 31 दिसंबर, 2021 को 81.95 रुपये पर थे.
SBI के नाम नया रिकॉर्ड
बैंक ऑफ बड़ौदा के बाद इंडियन बैंक (47 प्रतिशत रिटर्न), केनरा बैंक (26 प्रतिशत रिटर्न) और भारतीय स्टेट बैंक (करीब 25 प्रतिशत) रिटर्न दिया है. हाल ही में देश के सबसे बड़े ऋणदाता एसबीआई (SBI) ने 5 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटल को पार कर लिया है. यह रिकॉर्ड SBI के नाम दर्ज है.
देखें तेजी और गिरावट
इस साल 2022 में अब तक पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India), बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India), बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) और पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and Sind Bank) ने भी क्रमशः 8 प्रतिशत, 7 प्रतिशत, 3 प्रतिशत, 2 प्रतिशत और 1 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. वही दूसरी ओर यूको बैंक (UCO Bank) और इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) में क्रमश: 4 फीसदी और 6 फीसदी की गिरावट आई है.
ये भी पढ़ें-