SBI Share Price Target 2022: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) ने अपने शेयर निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. एसबीआई ने अपने शेयर होल्डर्स को 30 साल से भी कम समयावधि में 29 गुना रिटर्न दिया है. एसबीआई के मार्केट कैप की बात करें तो उसने 5 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया है.


एसबीआई (SBI) अब एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के बाद इस आंकड़े को पार करने वाला तीसरा सबसे बड़ा बैंक बन गया है.


शेयरों में 12 फीसदी की तेजी
आम लोगों का सबसे भरोसेमंद एसबीआई बैंक के शेयरों में इस साल 12 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. इसमें आगे और भी तेजी देखी जा सकती है. निवेश के लिए मार्केट एक्सपर्ट्स ने 680 रुपये का टारगेट प्राइस निश्चित किया है. एसबीआई के शेयरों की वर्तमान कीमत से 28 फीसदी ज्यादा है. बीएसई पर शुक्रवार को SBI के शेयर 531.05 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं.


निवेशकों को 29 गुना रिटर्न
SBI के शेयर ने अपने निवेशकों को शानदार मुनाफा कमा कर दिया हैं. 14 जुलाई 1995 को इसके शेयर 18.59 रुपये के भाव पर थे, जो आज बढ़कर 531.05 रुपये के लेवल तक पहुंच गए हैं. इस तरह से इसने अपने शेयर होल्डर्स के पैसों को 30 साल से भी कम समय में करीब 29 गुना बढ़ा दिया है. कुछ दिन पहले 15 सितंबर को इसके शेयर करीब 578.65 रुपये के रिकॉर्ड भाव पर पहुंचे थे. लेकिन प्रॉफिट बुकिंग के चलते यह गिरकर 531.05 रुपये के भाव तक आ गया है.


क्या हैं एक्सपर्ट की राय
ब्रोकरेज फर्म के आर चोकसी के एनालिस्ट्स का मानना है कि एसबीआई का बैंकिंग सिस्टम भारत में सबसे दमदार स्थिति में है. अन्य पीएसयू बैंकों की तुलना में किसी भी अनिश्चितता से निपटने के लिए एसबीआई आगे के लिए भी बेहतर स्थिति में है. वित्त वर्ष 2022-24 में इसका प्रॉफिट 29 फीसदी की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (सीएजीआर) और एडवांसेज 13 फीसदी की सीएजीआर से बढ़ सकता है. यानि वित्त वर्ष 2024 तक सुधरकर 0.9 फीसदी और आरओई 15.1 फीसदी पर पहुंच सकता है. केआर चोकसी ने इसे बाय रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस को 617 रुपये से बढ़ाकर 680 रुपये कर दिया है.


ये भी पढ़ें-


Bank loan Interest Rates: SBI सहित कई बैंकों से कर्ज लेना हुआ महंगा, नई दरें आज से लागू


Ford India Employees: Ford के हर कर्मचारी को कंपनी छोड़ने पर मिलेगी 5 साल से ज्यादा की सैलरी, ये है नया समझौता