SBI AT1 Bond Sale: SBI को थर्ड AT1 बॉन्ड से मिला बड़ा फंड, जुटाए 8.25 फीसदी कूपन दर पर 3717 करोड़ रुपये
SBI Third AT1 Bond: एसबीआई ने थर्ड एटी1 बॉन्ड से 3,717 करोड़ रुपये जुटाए हैं. बैंक ने जानकारी देते हुए बताया कि 2,000 करोड़ रुपये के बेस इश्यू के मुकाबले लगभग 2.27 गुना ओवर सब्सक्राइब हुआ है.
SBI AT1 Bond Sale: देश के सबसे बड़े कर्जदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एक्स्ट्रा टियर 1 (AT-1) बॉन्डजारी करके 8.25 प्रतिशत की कूपन दर पर 3717 करोड़ रुपये जुटाए हैं. एसबीआई ने जानकारी देते हुए अपने बयान में कहा कि इन बांडों का समय 10 साल के बाद और उसके बाद हर कॉल विकल्प के साथ स्थायी है.
बैंक ने कहा कि एटी बॉन्ड निवेशकों को 4,537 करोड़ रुपये की बोलियों के साथ आकर्षित किया है और 2,000 करोड़ रुपये के बेस इश्यू के मुकाबले लगभग 2.27 गुना ओवर सब्सक्राइब हुआ. बैंक ने कहा कि यह तीसरी अतिरिक्त टियर-1 (एटी1) बॉन्डबिक्री है.
इन कंपनियों ने दिखाई दिलचस्पी
इसके लिए भविष्य निधि और पेंशन फंड और बीमा कंपनियों ने काफी दिलचस्पी दिखाई. कर्जदाता ने एक बयान में कहा कि इससे लांग टर्म एटी-1 बॉन्डडेवलप करने में मदद मिलेगी और बैंकों को अपनी एटी-1 पूंजी को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है.
बॉन्डसे ज्यादा फंड जुटाने की तैयारी में बैंक
मंनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एसबीआई के साथ-साथ बड़े कर्जदाता स्थायी बॉन्डकी बिक्री के जरिए सामूहिक रूप से 10,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बना रहे हैं. SBI ने 7,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बनाई है, जिसके लिए वह भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) और यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (UTI) के साथ बातचीत कर रहा है.
क्या है AT-1 बांड
AT-1 बॉन्ड एक प्रकार का स्थायी लोन विकल्प है, जिसका उपयोग बैंक अपने मूल इक्विटी आधार को बढ़ाने के लिए करते हैं. ये बैंकों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए मददगार होता है. एटी1 बॉन्ड के लिए आरबीआई रेगुलेटर होता है. इसमें नियमित तौर पर ब्याज का भुगतान किया जाता है. इसमें गैर स्थायी की तुलना में ज्यादा ब्याज होता है. पैसों की आवश्यकता होने पर इसे बेचा जा सकता है. डिपॉजिटरों की सेफ्टी के लिए वैश्विक वित्तीय संकट के बाद बेसल समझौते द्वारा ये बॉन्ड पेश किए गए थे.
ये भी पढ़ें
Housing Sales: टॉप 7 शहरों की घरों की बिक्री में आया जबरदस्त उछाल, 11% ज्यादा वॉल्यूम में घर बिके