SBI Home Loan Costly: एसबीआई ने महंगा किया होम लोन, एक झटके में बढ़ा दी इतनी दरें, जानें आप पर असर
SBI Home Loan Costly: एसबीआई की वेबसाइट पर मौजूद सूचना के मुताबिक बैंक ने अपनी एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ड लोन रेट (ईबीएलआर) को भी बढ़ाकर न्यूनतम 7.55 फीसदी कर दिया है. पहले यह दर 7.05 प्रतिशत थी.
![SBI Home Loan Costly: एसबीआई ने महंगा किया होम लोन, एक झटके में बढ़ा दी इतनी दरें, जानें आप पर असर SBI raises minimum rate for home loans to 7.55 percent from 15 June SBI Home Loan Costly: एसबीआई ने महंगा किया होम लोन, एक झटके में बढ़ा दी इतनी दरें, जानें आप पर असर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/16/38572e928c9b4c3de03159a6767d814f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
SBI Interest Rate Hike: देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) ने होम लोन पर न्यूनतम ब्याज दर बढ़ाकर 7.55 फीसदी कर दी हैं. नई दरें बुधवार यानी कल से लागू हो गई हैं. बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लैंडिग रेट (एमसीएलआर) को 0.20 फीसदी बढ़ाया है, जो 15 जून से लागू हो चुका है.
SBI ने बढ़ाया EBLR
एसबीआई की वेबसाइट पर मौजूद सूचना के मुताबिक बैंक ने अपनी एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ड लोन रेट (ईबीएलआर) को बढ़ाकर न्यूनतम 7.55 फीसदी कर दिया है. पहले यह दर 7.05 प्रतिशत थी. बैंक ईबीएलआर के ऊपर क्रेडिट रिस्क प्रीमियम भी जोड़ते हैं.
RBI ने बढ़ाई हैं नीतिगत दरें
भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले हफ्ते प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 0.50 फीसदी बढ़ाकर 4.90 फीसदी कर दिया था. इसके बाद कई बैंकों ने लोन पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है. मई में भी केंद्रीय बैंक ने रेपो दर में अचानक 0.40 फीसदी की बढ़ोतरी की थी.
14 जून से बढ़ाई हैं बैंक ने एफडी पर ब्याज दरें
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक एफडी (Bank FD Rates) की ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. बैंक की नई ब्याज दरें 14 जून से लागू हो गई हैं. बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों में बदलाव किया है. बैंक ने कुछ खास अवधि के डिपॉजिट में ही बढ़ोतरी की है. बैंक ने 211 दिन से लेकर 3 साल तक की अवधि की ब्याज दरों में इजाफा किया है.
कितना बढ़ीं ब्याज दरें?
211 दिन से लेकर 1 साल से कम अवधि पर ग्राहकों को अब 4.60 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. वहीं, पहले इस पर 4.40 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा था. इसमें 20 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया गया है. वहीं, 1 साल से लेकर 2 साल से कम अवधि की दरों में 5.30 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. वहीं, पहले इस पर 4.40 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा था. इसके अलावा 2 साल से लेकर 3 साल तक की अवधि पर 15 बेसिस प्वाइंट ज्यादा फायदा मिलेगा. आज से ग्राहकों को इसमें 5.35 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
ये भी पढ़ें
LPG Gas Connection Rate Increased: महंगाई का झटका, नया रसोई गैस कनेक्शन लेना हुआ 750 रुपये महंगा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)