नई दिल्लीः भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 7718.17 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध घाटा हुआ है. वसूली में फंसे कर्जों (एनपीए) के लिए नुकसान के ऊंचे प्रावधान करने के कारण घाटा ऊंचा रहा.


इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में देश के इस सबसे बड़े बैंक ने 2814.82 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था. दिसंबर, 2017 को समाप्त तीसरी तिमाही में बैंक को 2416.37 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.


बैंक ने शेयर बाजारों को आज बताया कि जनवरी-मार्च तिमाही में कुल आय बढ़कर 68,436.06 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 57,720.07 करोड़ रुपये थी.


इस अवधि में बैंक का ग्रॉस एनपीए बढ़कर कर्ज के 10.91 फीसदी के बराबर हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6.90 फीसदी था. इस दौरान बैंक का नेट एनपीए बढ़कर 5.73 फीसदी पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 3.71 फीसदी था.