SBI ग्राहकों के लिए बुरी खबरः बैंक ने जमा पर घटा दी ब्याज दरें
नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने आज अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने आज अपनी जमा दरों यानी डिपॉजिट रेट्स में कटौती कर दी जिसका सीधा असर आपकी जमा पर मिलने वाले ब्याज पर होगा. एसबीआई ने अलग-अलग मैच्योरिटी पीरियड वाली डिपॉजिट स्कीम्स के लिए ब्याज की दरें 0.50 फीसदी तक घटा दी हैं. यह कटौती मीडियम से लॉन्ग टर्म की एक करोड़ रुपये से कम की डिपॉजिट स्कीम्स पर लागू होगी और नई दरें 29 अप्रैल 2017 से लागू होगी.
एसबीआई की अलग-अलग डिपॉजिट स्कीम्स बदली ब्याज दरें बैंक के अनुसार अब 2 से 3 साल के बीच की अवधि की जमा पर 6.25 फीसदी ब्याज दर मिलेगा जबकि अब तक इन पर दर 6.75 फीसदी थी. इसी अवधि के सीनियर सिटीजन्स को डिपॉजिट पर अब 6.75 फीसदी ब्याज मिलेगा जो अब तक 7.25 फीसदी था.
3-10 साल के डिपॉजिट पर ब्याज बैंक ने 3-10 साल की अवधि की जमा राशि पर ब्याज 0.25 फीसदी कम कर 6.50 फीसदी कर दिया है. पहले यह दर 6.75 फीसदी थी, जिसे अब घटाकर 6.50 फीसदी कर दिया गया है
7 दिन से 2 साल 7 दिन से 2 साल की कम अवधि की मियादी जमा राशि पर ब्याज में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यानी शॉर्ट टर्म डिपॉजिट पर ब्याज की दरें पहले जैसी ही रहेंगी.
1 साल से 455 दिन वहीं एसबीआई 1 साल से 455 दिन की मियादी जमाओं पर सभी बैंकों में सबसे ज्यादा 6.90 फीसदी ब्याज दे रहा है.
एसबीआई ने कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दरों यानी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लैंडिंग (एमसीएलआर) की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. बैंक का एक साल के लिये एमसीएलआर 8 फीसदी है.