SBI का दीवाली गिफ्ट! MCLR घटाकर लोन किए सस्ते-जानें आपके लोन पर ब्याज कितना कम
SBI Home Loan Rate: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के लेटेस्ट बेस रेट आज 15 अक्टूबर से लागू हो गए हैं और अपने ग्राहकों को अच्छी खबर दी है.
SBI Home Loan Rate: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने त्योहारी सीजन के दौरान दीवाली से पहले ही करोड़ों खाताधारकों को दीवाली गिफ्ट दे दिया है. एसबीआई ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड-बेस्ड लैंडिंग रेट (MCLR) घटाकर आम ग्राहकों के लिए सस्ते लोन का तोहफा दे दिया है. एसबीआई ने एक महीने के लोन के लिए दिए जाने वाले लोन पर एमसीएलआर को 0.25 फीसदी या 25 बेसिस पॉइंट घटा दिया है. दरअसल एमसीएलआर के आधार पर ही बैंक अपने ग्राहकों के लिए होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन जैसे कर्ज की ब्याज दरों को तय करते हैं.
आज से लागू हुईं नई ब्याज दरें
लेटेस्ट लोन रेट के बेस रेट आज 15 अक्टूबर से लागू हो गए हैं और एक महीने की एमसीएलआर के अलावा बाकी रेट समान ही हैं और इनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. एसबीआई के एमसीएलआर बेस्ड लोन रेट को जानें-
किस लोन पर कितना एमसीएलआर हो गया है-
ओवरनाइट लोन की एमसीएलआर समान रहकर 8.20 फीसदी पर बरकरार है.
एक महीने की एमसीएलआर 8.45 फीसदी से 0.25 फीसदी घटकर 8.20 फीसदी पर आ गई है.
तीन महीने की एमसीएलआर 8.50 फीसदी पर समान रहकर 8.50 फीसदी पर है.
छह महीने की एमसीएलआर 8.85 फीसदी पर समान रहकर 8.85 फीसदी पर है.
एक साल की एमसीएलआर 8.95 फीसदी पर समान रहकर 8.95 फीसदी पर है.
दो साल की एमसीएलआर 9.05 फीसदी पर समान रहकर 9.05 फीसदी पर है.
तीन साल की एमसीएलआर 9.10 फीसदी पर समान रहकर 9.10 फीसदी पर है.
एमसीएलआर क्या है?
किसी बैंक की तरफ से दी जाने वाली सबसे कम उधार दर को फंड-आधारित उधार दर- मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड-बेस्ड लैंडिंग रेट (MCLR) की सीमांत लागत के रूप में जाना जाता है. इसके अलावा एसबीआई ने अभी एफडी (फिक्स्ड डिपॉजिट) की दरों को फिलहाल कम नहीं किया है लेकिन इस बदलाव के जरिए आगे चलकर एफडी के रेट में भी ऊपरी तरफ का बदलाव हो सकता है, ये उम्मीद जगा दी है.
ये भी पढ़ें
Tata Group: 50 हजार नौकरियां देगा टाटा ग्रुप, इन सेक्टर में दिए जाएंगे सबसे ज्यादा जॉब