SBI Salary Account: स्टेट बैंक में खोलेे सैलरी अकाउंट! फ्री में मिलती हैं कई सर्विसेज, यहां चेक करें डिटेल
Salary Account: स्टेट बैंक में सैलरी खाता खोलने के बाद अगर तीन महीने तक खाते में कोई सैलरी नहीं आती हैं तो बैंक ऐसी स्थिति में सैलरी खाते को रेगुलर सेविंग अकाउंट में बदल सकता है.
SBI Salary Account: हर नौकरी करने वाले व्यक्ति की सैलरी जिस अकाउंट (SBI Salary Account) में आती है उसे सैलरी अकाउंट कहते हैं. यह रेगुलर सेविंग अकाउंट (SBI Regular Saving Account) से बहुत अलग होता है और इसमें बैंक कई तरह की एक्स्ट्रा बेनिफिट देता है जिसके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी होती है. आज हम आपको देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सैलरी अकाउंट (State Bank of India Salary Account) के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
स्टेट बैंक कॉरपोरेट, सरकारी, हॉस्पिटल, होटल आदि के कर्मियों को अपनी सैलरी खाते पर की तरह के लाभ देता हैं. अगर आप भी स्टेट बैंक में सैलरी खाता खोलना चाहते हैं तो सबसे पहले इस खाते पर मिलने वाली विशेष सुविधाओं के बारे में जानें-
SBI सैलरी अकाउंट में मिलती है खास सुविधाएं
- स्टेट बैंक अपने सैलरी अकाउंट होल्डर्स को कई तरह की सुविधाएं देता हैं.
- एसबीआई के सैलरी खाते (SBI Salary Account) में आपको जीरो बैलेंस की सुविधा मिलती है.
- इस खाते पर आपको किसी प्रकार का मासिक शुल्क नहीं देना पड़ेगा.
- इस खाते में आपको ऑटो स्वीप (Auto Sweep) की सुविधा मिलती है.
- आप एटीएम के जरिए अपनी जरूरत के अनुसार ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.
- डिमांड ड्राफ्ट जारी करने पर आपको लगने वाले शुल्क में छूट मिलती है.
- इस खाते पर खाताधारकों को एक्सीडेंटल बीमा मिलता है.
- कार लोन, पर्सनल लोन, होम लोन पर ब्याज दर में मिलती है छूट.
- बैंक में लॉकर लेने पर एनुअल फीस में मिलती है छूट.
- ओवरड्राफ्ट की सुविधा खाते में आने वाले सैलरी के अनुसार मिलती है.
एसबीआई में सैलरी खाता खोलने के लिए चाहिए यह डॉक्यूमेंट्स
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- पैन कार्ड (PAN Card)
- पासपोर्ट साइज फोटो (2 फोटो)
- सैलरी स्लिप (Salary Slip)
- एड्रेस प्रूफ के लिए बिजली का बिल, पानी का बिल आदि को यूज कर सकते हैं.
- ज्वाइंट खाता के लिए व्यक्ति के आधार और पैन कार्ड
सैलरी न आने पर क्या होता है
आपको बता दें कि अगर स्टेट बैंक में सैलरी खाता खोलने के बाद अगर तीन महीने तक खाते में कोई सैलरी नहीं आती हैं तो बैंक ऐसी स्थिति में सैलरी खाते को रेगुलर सेविंग अकाउंट (SBI Saving Account) में बदल दिया जाएगा. इसके बाद आपसे सैलरी अकाउंट की तमाम सुविधाएं वापस ले ली जाएंगी.
ये भी पढ़ें-