SBI Salary Account Features: अगर आप भी कहीं नौकरी करते हैं और हर महीने आपकी सैलरी से कमाई होती है, तो देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई में आपको कई शानदार सुविधाओं का लाभ मिल सकता है. लगभग सारे बैंक, चाहे वो सरकारी हों या प्राइवेट, सैलरी से कमाने वाले लोगों यानी सैलरीड इंडिविजुअल के लिए खास सुविधाएं ऑफर करते हैं. एसबीआई भी उनमें से एक है, लेकिन इस बैंक के साथ अच्छी बात यह है कि आपको कई खास सुविधाएं मिलती हैं.
सबसे पहले आपको एसबीआई के सैलरी अकाउंट के बारे में कुछ बुनियादी बातें बता देते हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कई तरह के सैलरी अकाउंट ऑफर करता है. सरकारी बैंक ने अलग-अलग तरह की नौकरी करने वाले लोगों के लिए कस्टमाइज सुविधाओं के साथ कई तरह के सैलरी अकाउंट का पैकेज का तैयार किया है. एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, अभी 9 प्रकार के सैलरी अकाउंट ऑफर किए जा रहे हैं.
ये हैं एसबीआई के 9 सैलरी अकाउंट ऑफर:
- सेंट्रल गवर्नमेंट सैलरी पैकेज (CGSP)
- स्टेट गवर्नमेंट सैलरी पैकेज (SGSP)
- रेलवे सैलरी पैकेज (RSP)
- डिफेंस सैलरी पैकेज (DSP)
- सेंट्रल आर्म्ड पुलिस सैलरी पैकेज (CAPSP)
- पुलिस सैलरी पैकेज (PSP)
- इंडियन कोस्ट गार्ड सैलरी पैकेज (ICGSP)
- कॉरपोरेट सैलरी पैकेज (CSP)
- स्टार्टअप सैलरी पैकेज (SUSP)
आपने देख लिया कि एसबीआई के पास सैलरी अकाउंट खुलवाने के विस्तृत विकल्प मौजूद हैं. आप चाहे जैसी भी नौकरी करते हों, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास आपके लिए सैलरी अकाउंट का ऑफर है. विभिन्न सरकारी नौकरी करने वालों के लिए तो पैकेज हैं ही, साथ ही प्राइवेट नौकरी करने वालों के लिए भी दो तरह के विकल्प हैं. आप अपनी सुविधा के हिसाब से पसंदीदा सैलरी अकाउंट खुलवा सकते हैं. सभी अकाउंट के साथ एसबीआई अलग-अलग तरह के फीचर्स ऑफर करता है, लेकिन कुछ सुविधाएं बुनियादी हैं और वे हर कैटेगरी के साथ मिलती हैं.
एसबीआई सैलरी अकाउंट के शानदार फायदे:
- एसबीआई देश में सबसे बड़ा नेटवर्क वाला बैंक है. इसका मतलब हुआ कि आप पूरे देश में कहीं भी एसबीआई की सभी सुविधाएं पा सकते हैं.
- इसके साथ आपको ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी मिलती है. आप बैलेंस नहीं होने पर भी 2 महीने की सैलरी के बराबर पैसे निकाल सकते हैं.
- एसबीआई आपको सैलरी अकाउंट के साथ डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड भी देता है. इनके अलावा चेक से लेकर डिजिटल बैंकिंग के सारे फायदे भी मिलते हैं.
- अगर आपके पास एसबीआई का सैलरी अकाउंट है तो आपको लॉकर सुविधा पर 25 फीसदी की छूट मिलेगी.
- सैलरी अकाउंट के साथ आपको एसबीआई डीमैट अकाउंट की भी सुविधा देता है, जिसका लाभ उठाकर आप शेयर बाजार में ट्रेडिंग कर सकते हैं.
- सैलरी अकाउंट वाले ग्राहकों को एसबीआई का लोन आसानी से और कम ब्याज पर मिल जाता है. लोन प्रोसेसिंग के शुल्क पर बैंक 50 फीसदी छूट भी देता है.
- एसबीआई अपने सैलरी अकाउंट वाले ग्राहकों को साथ में इंश्योरेंस का भी फायदा देता है. यह नि:शुल्क होता है. कवरेज आपकी सैलरी के हिसाब से 30 लाख रुपये तक हो सकती है.
- एसबीआई में सैलरी अकाउंट होने पर आप कितनी भी बार अपने बैंक के एटीएम से फ्री में पैसे निकाल सकते हैं.
- सबसे खास बात है कि एसबीआई के सैलरी अकाउंट को जीरो बैलेंस पर भी खुलवा सकते हैं. बैलेंस जीरो हो जाने पर आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा.
- अगर आपकी हर महीने की सैलरी 25 हजार रुपये से ज्यादा है तो आप अपने परिजनों के लिए भी एसबीआई में खाता खुलवा सकते हैं. ऐसे सैलरी अकाउंट वाले ग्राहकों के लिए एसबीआई रिश्ते स्कीम बड़े काम की है.
अब सवाल आता है कि एसबीआई सैलरी अकाउंट कौन खुलवा सकता है और इसका प्रोसेस क्या है...
कोई भी भारतीय नागरिक, जो नौकरी कर रहा हो और हर महीने उसे सैलरी से कम से कम 10 हजार रुपये की कमाई हो रही हो, एसबीआई सैलरी अकाउंट खुलवा सकता है. इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आपकी नौकरी सरकारी है या प्राइवेट. आप ऑनलाइन भी एसबीआई सैलरी अकाउंट खुलवा सकते हैं, जिसके लिए एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. हालांकि एक बार आपको वेरिफिकेशन के लिए ब्रांच जाना पड़ेगा. वहीं आप एसबीआई के अपने नजदीकी ब्रांच जाकर सीधे भी सैलरी अकाउंट खुलवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: अगले सप्ताह होगा ओपन और अभी से आसमान पर पहुंचा जीएमपी, यहां जानिए एयरोफ्लेक्स आईपीओ के डिटेल्स