SBI Savings Account for Children: देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) नाबालिगों को अपने यहां सेविंग अकाउंट खोलने की सुविधा देता है. 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का खाता माता-पिता बड़ी आसानी से खुलवा सकते हैं. स्टेट बैंक (SBI Saving Account for Children) बच्चों के खातों को दो कैटेगरी में खोलने की सुविधा देता है. पहला कैटेगरी का नाम है पहला कदम (SBI Pehla Kadam) और दूसरा है पहली उड़ान (SBI Pehli Udaan).


इन दोनों सेविंग अकाउंट को कस्टमर्स (SBI Savings Account Opening Process) घर बैठे ही एसबीआई मोबाइल बैंकिंग ऐप योनो (SBI YONO) से ग्राहक खोल सकते हैं. इस दोनो खातों की खास बात ये हैं कि दोनों में ही  मिनिमम बैलेंस मेंटेन (Minimum Balance) करने की कोई झंझट नहीं रहती है. इसके साथ ही इस खातों में नेट बैंकिंग (Net Banking), मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking)  जैसे सुविधा भी मिलती है. आइए हम आपको दोनों सेविंग अकाउंट के डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं-


पहला कदम बैंक सेविंग अकाउंट (SBI Pehla Kadam Details)
पहला कदम बैंक सेविंग अकाउंट किसी भी उम्र के नाबालिग बच्चे के लिए खोला जा सकता है. इस खाते को माता-पिता या गार्जियन के साथ ज्वाइंट रूप (Joint Account) से भी खोला जा सकता है. केवल बच्चे के नाम पर खाता नहीं खोला जा सकता है. इस अकाउंट को बच्चा और माता-पिता दोनों अलग-अलग अपरेट कर सकते हैं. इस अकाउंट पर बैंक एक डेबिट कार्ड (Debit Account) जारी करता है जिससे आप 5,000 रुपये तक निकाल सकते हैं. इस खाते में आपको 2,000 रुपये के मोबाइल बैंकिंग की लेनदेन की परमिशन मिलती है. इस खाते में एक चेक बुक भी मिलती है जिसमें 10 चेक होते हैं. यह चेकबुक अभिभावक के नाम पर जारी की जाती है. इस खाते को खोलते वक्त मोबाइल नंबर दर्ज करना जरूरी है.


पहली उड़ान सेविंग अकाउंट (SBI Pehli Udaan Details)
स्टेट बैंक के पहली उड़ान सेविंग अकाउंट को 10 साल से अधिक और 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए खुलवाया जा सकता है. इस खाते को केवल बच्चों के नाम पर सिंगल अकाउंट को रूप में ओपन किया जा सकता है. नाबालिग इस खाते को अकेले ही हैंडल कर सकता है. इस अकाउंट में भी डेबिट कार्ड की सुविधा मिलती है जिसकी रोजाना की लिमिट 5,000 रुपये है. इसके साथ ही इस खाते में नेट या मोबाइल बैंकिंग के जरिए 2,000 रुपये ट्रांसफर किए जा सकते हैं. इसके साथ ही एक चेक बुक (Cheque Book) भी मिलती है जिसमें 10 चेक दिए होते हैं.


खाता खोलने का प्रोसेस
स्टेट बैंक का पहला कदम सेविंग अकाउंट और पहली उड़ान सेविंग अकाउंट दोनों को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीकों से खोल सकते हैं. ऑनलाइन आप बैंक को मोबाइल बैंकिंग ऐप योनो पर ओपन कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने घर के नजदीक की ब्रांच में जाकर खाता खोल सकते हैं. इसके लिए आपको आधार कार्ड, मात-पिता का आधार और पैन की जरूरत पड़ेगी.   


ये भी पढ़ें-


Digital Lending Apps: लोन के नाम पर लोगों के साथ डिजिटल लेंडिंग नहीं कर पाएंगे धोखा! RBI ने जारी की गाइडलाइन


DBT Scheme: करोड़ों लाभार्थियों के सीधे खाते में पहुंचे पैसे! FY22 में 6 लाख करोड़ रुपये किए गए ट्रांसफर