SBI Scheme of Recurring Deposit: आज भी देश में बड़ा मध्यम वर्ग (Middle Class) है, जो बिना जोखिम के निवेश करना पसंद करता है. ऐसा ही निवेश का ऑप्शन (Investment Tips) है बैंकों का रेकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit). इसमें आप हर महीने SIP की तरह निवेश कर सकते हैं. देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI भी अपने ग्राहकों को रेकरिंग डिपॉजिट (RD) अकाउंट खुलवाने की सुविधा देता है. आप बैंक की किसी ब्रांच में जाकर  रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट (Recurring Deposit Scheme) खुलवा सकते हैं. इसे आप कम से कम 100 रुपये का खुलवा सकते हैं. वहीं इसमें मैक्सिमम डिपॉजिट की कोई तय सीमा नहीं है. एसबीआई में RD अकाउंट 12 महीने से लेकर 120 महीने तक के लिए खुलवाया जा सकता है.


10 हजार रुपये प्रतिमाह जमा करने पर मिलेंगे इतने लाख
आपको बता दें कि एसबीआई रेकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) यानी RD पर अपने टर्म डिपॉजिट के टेन्‍योर पर मिलने वाला रेट ऑफ इन्टरेस अपने ग्राहकों को देता है. अगर आप इस स्कीम के तहत 10,000 रुपये प्रति माह जमा करते हैं तो 5 साल बाद आपको मैच्योरटी पर आपको 6.60 लाख रुपये मिलेगा. इस स्कीम में जमा पैसे पर आपको सालना 5.40 प्रतिशत रेट ऑफ इन्टरेस (Rate of Interest) मिलेगा. इसमें 6 लाख रुपये औप निवेश के रूप में वहीं  89,699 रुपये की ब्याज के रूप में मिलेगा.


SBI आरडी अकाउंट ले सकते हैं लोन
आपको बता दें कि ग्राहक जरूरत पड़ने पर इस आरडी अकाउंट पर लोन भी ले सकते हैं. इस  आरडी अकाउंट में डिपॉजिट पर लोन आसानी से ग्राहकों को मिल जाता है. इसके साथ ही  बैंक आरडी अकाउंट का एक यूनिवर्सल पासबुक (Universal Passbook) भी देता है. इसमें इंडिविजुअल को नॉमिनेशन का लाभ भी मिलता है. इस आरडी अकाउंट (SBI RD Account) को बैंक की एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर भी किया जा सकता है.


ये भी पढ़ें: Income Tax Saving Tips: टैक्स बचाने के लिए HRA का करें इस्तेमाल, इस तरह टैक्स डिडक्शन में करता है मदद


किस्त टाइम पर नहीं जमा करने पर लगती है पेनाल्टी
आपको बता दें कि अगर आप सही समय पर आरडी की किस्त (SBI RD Installment) नहीं जमा करते हैं तो आपको इस पर पेनाल्टी देनी पड़ सकती है. एसबीआई में प्रति 100 रुपये पर आपको 1.50 प्रति दिन के हिसाब से पेनाल्टी देनी पड़ेगी. यह नियम 5 साल से कम अवधि की आरडी के लिए है. वहीं 5 साल से ज्यादा अवधि की आरडी पर यह पेनाल्टी प्रति दिन 2 रुपये प्रति 100 रुपये पर लगेगी.


ये भी पढ़ें: Aadhaar Card के जरिए ली जा सकती बहुत सी जानकारियां, ये है बायोमेट्रिक अपडेट करने का तरीका