SBI Share Price Target 2022 : आप अगर शेयर बाजार (Stock Market) में अपना दांव लगाने जा रहे हैं तो आपको बता दें कि इस बैंक का शेयर आपकी किस्मत बदल सकता है. आप इन्वेस्टमेन्ट के लिए भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) के शेयरों को देख सकते हैं. इसमें निवेश करने का सही मौका है. ये शेयर आपको अच्छा मुनाफा कमाकर दे सकता है. 


23 फीसदी आएगी तेजी 


ब्रोकरेज फर्म इस बैंकिंग स्टॉक (Banking Stock) को लेकर बुलिश हैं और इसे खरीदने के बारे में सलाह दे रही हैं. एसबीआई का शेयर वर्तमान में 532.95 रुपये पर चल रहा है. ब्रोकरेज प्रभुदास लीलाधर इस शेयर में लगभग 23 प्रतिशत उछाल की उम्मीद जता रहे हैं.


क्या हैं एक्सपर्ट की राय


हाल ही में ब्रोकरेज और शोध फर्म प्रभुदास लीलाधर (Brokerage and Research Firm Prabhudas Lilladher) ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) मैनेजमेंट के साथ क्रेडिट आउटलुक, क्रेडिट वैल्युएशन में बदलाव को समझने के लिए चर्चा की है. 


बढ़ा टारगेट प्राइस 


ब्रोकरेज हाउस (Brokerage House) ने अपने टारगेट को रिवाइज किया है. एसबीआई के शेयरों (SBI Share) पर अपनी बाय रेटिंग बनाए रखी है और टारगेट प्राइस को 620 रुपये से बढ़ाकर 650 रुपये कर दिया है. अभी हाल में पीएसयू बैंक का स्टॉक बीएसई पर अपने All Time High प्राइस 578 रुपए के आसपास रहा है. इस साल 2022 में SBI का शेयर अब तक 13.20 फीसदी उछला है. पिछले 1 महीने में यह 1.10 फीसदी टूट गया है.


 


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें -


Dussehra Stocks: दशहरा 2021 के बाद से स्मॉलकैप की दुनिया में रहा टाॅप पर, देखें ये हैं स्टॉक


Tour Package: इस त्योहारी सीजन राजस्थान घूमने का बना रहे हैं प्लान तो IRCTC के इस टूर पैकेज की कराएं बुकिंग!