SBI Offers: ऑनलाइन दवा खरीदने से लेकर कंस्लटेशन पर SBI दे रहा धमाकेदार ऑफर! ग्राहकों को मिलेगा ये फायदा
SBI Credit Card Offers: आपको डॉक्टरों को ई-कंसल्टेशन पर भारी छूट का लाभ मिलेगा. अगर आप भी इन दोनों ऑफर्स का लाभ उठाना चाहते हैं तो एसबीआई क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए यह काम कर सकते हैं.
SBI Offers on Online Medicine: देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) अपने ग्राहकों के लिए तरह-तरह के ऑफर्स लेकर आता रहता है. हाल ही में बैंक ग्राहकों के लिए ऑनलाइन दवा खरीदने (Online Medicine Buying Offers) और ई-कंसल्टेशन (E-Consultation) के लिए स्पेशल ऑफर लेकर आया है. इसके जरिए ग्राहक PharmEasy, Dr. Lal Pathlabs और Apollo जैसी बड़ी ई-फार्मेसी कंपनियों से ऑनलाइन दवा मंगाकर भारी छूट का लाभ उठा सकते हैं.
इस ऑफर के साथ-साथ ग्राहकों को ई-कंस्लटेशन के लिए भी स्पेशल छूट मिल रही है. आपको डॉक्टरों को ई-कंसल्टेशन पर भारी छूट का लाभ मिलेगा. अगर आप भी इन दोनों ऑफर्स का लाभ उठाना चाहते हैं तो एसबीआई क्रेडिट (SBI Credit Card) और डेबिट कार्ड (SBI Debit Card) के जरिए यह काम कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको इस बारे में बताते हैं-
SBI ने ट्वीट कर दी जानकारी
इस खास ऑफर के बारे में जानकारी देते हुए एसबीआई (SBI) ने ट्वीट करके बताया है कि आप अपने पॉकेट और हेल्थ दोनों का ध्यान रख सकते हैं. आप ऑनलाइन कंसल्टेशन और मेडिसिन खरीदने के लिए एसबीआई क्रेडिट और डेबिट कार्ड (SBI Credit and Debit Card Offers) का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस पर आपको भारी छूट मिलेगी.
We Take care of your pocket while you take care of your health!
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) June 21, 2022
Buy medicines or book medical consultations using SBI debit and credit cards to save more. Download YONO SBI app now!#YONOSBI #Apollo #PharmEasy #DrLabPathLabs #IndusHealth #Tata1MG #AmritMahotsav #Discount pic.twitter.com/SizqbwRWmY
इस ई-मेडिकल ऐप्स पर मिलेगा छूट का लाभ-
1. Apollo पर 18% की छूट ऑनलाइन दवा खरीदने और ई-कंस्लटेशन पर मिलेगा.
2. Pharm Easy पर दवा खरीदने पर आपको 25% पर डिस्काउंट मिलेगा.
3. Dr Lal Pathlabs में टेस्ट कराने पर 15% का डिस्काउंट मिलेगा.
4. Indus Health पर 13% का डिस्काउंट मिलेगा.
5. Tata 1mg App पर आपको 25% तक का ऑफ दवा की खरीदी पर मिलेगा.
ये भी पढ़ें-
FD Rates Hike: इस प्राइवेट बैंक के कस्टमर्स के लिए बड़ी खबर, एफडी के ब्याज दरों में की गई बढ़ोतरी