SBI Share Price: अडानी समूह के खिलाफ हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के सामने आने के बाद से देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक के शेयर में भी भारी गिरावट देखने को मिली है. और बीते डेढ़ महीने से ज्यादा समय से एसबीआई का शेयर सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है. लेकिन ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि मौजूदा लेवल पर एसबीआई के शेयर में निवेश करने पर निवेशकों को आने वाले दिनों में शानदार रिटर्न मिल सकता है.  


मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि लंबी अवधि के लिए निवेश करने वाले निवेशक एसबीआई के शेयर में 725 रुपये के लक्ष्य के लिए निवेश कर सकते हैं. फिलहाल एसबीआई का शेयर 525 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है. यानि इन स्तरों से एसबीआई का स्टॉक 40 फीसदी तक का रिटर्न निवेशकों को दे सकता है. ब्रोकरेज हाउस ने निवेशकों को हर गिरावट पर एसबीआई के शेयर में निवेश की सलाह दी है. एसबीआई का स्टॉक बैंकिंग सेक्टर में ब्रोकरेज हाउस के टॉप पिक में से एक है. 


ब्रोकरेज हाउस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि लोन ग्रोथ के शानदार आंकड़े, मार्जिन में सुधार और प्रॉविजन में कमी के चलते एसबीआई बेहतर परफॉर्म कर रहा है. एमसीएलआर से जुड़े लोन के रिप्राइसिंग के बैंक को फायदा होगा. इससे नेट इंटरेस्ट इनकम में बढ़ोतरी आएगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि एसबीआई के मार्जिन में और सुधार के आसार है. डिपॉजिट्स पर ब्याज दरें बढ़ने के साथ एमसीएलआर में बढ़ाए जाने की अपार संभावनाएं हैं. इससे बैंक में मार्जिन में सुधार होगा. एनपीए को लेकर बैंक के सामने कोई चुनौती नहीं है.  


आपको बता दें एसबीआई का स्टॉक दिसंबर में 629 रुपये का हाई बनाया था. अब उच्च लेवल से शेयर 17 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. अडानी समूह के लेकर हिंडनबर्ग रिपोर्ट के आने के बाद शेयर 499 रुपये तक नीचे गया था. उसके बाद से स्थिर बना हुआ है.   


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें 


Gautam Adani Wealth: एम3एम हुरून ने रिपोर्ट में कहा, गौतम अडानी को 2022-23 में हर हफ्ते हुआ 3,000 करोड़ रुपये का नुकसान