आजकल के समय में बच्चों की पढ़ाई पर होने वाला खर्च दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहा रहा है. ऐसे में इस खर्च को उठाना माता-पिता के लिए बहुत मुश्किल होता जा रहा है. बच्चों को पढ़ाने के लिए माता-पिता एजुकेशन लोन का सहारा लेते हैं. लेकिन,  आप एजुकेशन लोन लेने के बजाए किसी और तरीके से बच्चों की पढ़ाई के लिए कर्ज लेना चाहते हैं तो आप स्‍टूडेंट क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह खासतौर पर बच्चों के लिए ही बनाया गया है.


कई बार लोग बच्चों की पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन, पर्सनल लोन, पीएफ से पैसे निकालकर आदि माध्यम से बच्चों की पढ़ाई करते हैं. अगर आप किसी तरह का लोन के साथ क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो आप स्‍टूडेंट क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं. आज बहुत से बैंक आपको स्‍टूडेंट क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन देते हैं. इसमें देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) , ICICI बैंक और HDFC बैंक आपको स्‍टूडेंट क्रेडिट कार्ड की सुविधा देते हैं. अगर आप भी स्‍टूडेंट क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्राप्त करना चाहते हैं तो हम आपको SBI स्‍टूडेंट क्रेडिट कार्ड के बारे में बताते हैं-


स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड क्या है?
कई बार माता पिता बच्चों की पढ़ाई का खर्च तो दे देते हैं लेकिन, इसके अलावा महीने का खर्च, पॉकेट मनी का खर्च आदि की जरूरतों को पूरा करने के लिए भी पैसों की आवश्यकता होती है. ऐसे में आप स्‍टूडेंट क्रेडिट कार्ड की मदद से बच्चों की इन जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. इसके अलावा आपको स्‍टूडेंट क्रेडिट कार्ड से फीस भुगतान में भी मदद मिलती है. गौरतलब है कि स्‍टूडेंट क्रेडिट कार्ड केवल 18 साल से ऊपर कॉलेज जाने वाले बच्चों को ही दिया जाता है.


SBI का स्‍टूडेंट क्रेडिट कार्ड के फायदे-
SBI का स्‍टूडेंट क्रेडिट कार्ड में आपको एक रुपये भी एनुअल फीस, रिन्यूअल फीस नहीं लगता है.
यह कार्ड एजुकेशन लोन लेने वाले कस्टमर को बैंक देती है.
इसके अलावा अगर आपने एसबीआई में एफडी बनवा रखा है तो ऐसी स्थिति में भी आपको स्‍टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ मिलेगा.
इसके साथ पेट्रोल और डीजल भरवाने पर आपको 2.5 प्रतिशत की एक्स्ट्रा छूट मिलेगी.यह छूट 500 से लेकर 3000 रुपये तक के पेट्रोल और डीजल पर मिलेगा.
अगर आप एक साल में 35,000 रुपये खर्च करते हैं तो इस कार्ड के लिए किसी तरह का एनुअल फीस नहीं देना होगा.
इसके साथ ही आपको कई तरह के रीवार्ड प्वाइंट्स भी मिलते हैं.


इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत-
पैन कार्ड
कॉलेज आईडी
पर्सनल आईडी प्रूफ 


ये भी पढ़ें-


Mutual Fund में SIP के जरिए निवेश की बना रहे हैं प्लानिंग तो इस तरह ऑनलाइन करें इन्वेस्ट, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस


PPF अकाउंट में हर महीने इस तारीख तक जरूर जमा करें पैसा, मिलेंगे कई जबरदस्त फायदे