SBI Student Loan: हायर एजुकेशन के लिए एसबीआई के एजुकेशन लोन का उठाएं लाभ! जानें इसके सभी डिटेल्स
Student Loan of SBI: देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) अपने ग्राहकों को उनके हायर एजुकेशन के लिए स्टूडेंट लोन ऑफर करता है.
State Bank of India Student Loan: बढ़ती महंगाई के साथ-साथ पढ़ाई पर होने वाले खर्च भी बहुत तेजी से बढ़ोतरी हुई हैं. ऐसे में माता-पिता के लिए बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाना मुश्किल हो गया है. ऐसे में कई बार बच्चों की पढ़ाई और उनके बेहतर भविष्य के लिए लोग एजुकेशन लोन (Education Loan) का सहारा लेते हैं. देश ज्यादातर बैंक बच्चों को हायर एजुकेशन के लिए एजुकेशन लोन ऑफर (Education Loan) करते हैं.
देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) अपने ग्राहकों को उनके हायर एजुकेशन के लिए स्टूडेंट लोन ऑफर करता है. बता दें कि एसबीआई का एजुकेशन लोन एक टर्म लोन है जिसके जरिए स्टूडेंट देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी पढ़ाई कर सकते हैं. अगर आप भी हायर एजुकेशन के लिए एसबीआई से लोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको इस लोन पर मिलने वाले ब्याज दर प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) और कवर किए गए कोर्स के बारे में जानकारी देते हैं-
इन कोर्सेज के लिए मिल सकता है एजुकेशन लोन
एसबीआई स्टूडेंट लोन के जरिए आप भारत और विदेश के कई कोर्स के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं. एसबीआई एजुकेशन लोन के जरिए आप UGC / AICTI / IMC / सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज/ यूनिवर्सिटी के रेगुलर टेक्निकल और प्रोफेशनल डिग्री / डिप्लोमा कोर्स, डिग्री के कई कोर्स के लिए एजुकेशन लोन दिया जाता है. इसके साथ ही आपको कई रेगुलर डिग्री/डिप्लोमा कोर्स के लिए भी लोन दिया जा सकता है. इसमें नर्सिंग, Civil Aviation, Aeronautics, पायलट ट्रेनिंग, शिपिंग आदि भी शामिल है.
एसबीआई एजुकेशन लोन की खास बातें-
1. इस लोन में आपको 8.85 प्रतिशत ब्याज दर पर लोन मिलता है. ब्याज दर में 0.50 प्रतिशत की लड़कियों के एजुकेशन लोन में छूट मिलती है.
2. आपको देश में पढ़ने के लिए 50 लाख और विदेश में पढ़ने के लिए 1.5 करोड़ तक का लोन मिलेगा.
3. 7.5 लाख रुपये तक के लोन पर किसी तरह के कोलैटरल सिक्योरिटी की जरूरत नहीं होगी.
4. 20 लाख तक के लोन पर किसी तरह का प्रोसेसिंग फीस नहीं लगता है.
5. 20 लाख रुपये से ज्यादा के लोन पर आपको 10,000 रुपये प्रोसेसिंग फीस देनी होगी.
6. इस लोन का रिपेमेंट पढ़ाई खत्म होने के एक साल के बाद शुरू होता है.
7. आपको लोन 15 साल तक चुकाने की सुविधा मिलती है.
8. वहीं अगर आपने 4 लाख तक का लोन लिया है तो आपको किसी तरह के डेडलाइन नहीं दिया जाता है.
SBI स्टूडेंट लोन मिलता है यह कवर
-इसमें आपके स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल और प्रयोगशाला की फीस शामिल है.
-इसमें बच्चे की किताब, जरूरी उपकरण, कॉलेज ड्रेस और लैपटॉप की फीस शामिल है.
-कॉशन डिपॉजिट भी कवर किया जाता है.
-विदेश में बच्चों की पढ़ाई में पॉकेट मनी.
-50 हजार रुपये से कम कीमत की टू-वीलर गाड़ी.
ये भी पढ़ें-
PPF Investment: पीपीएफ स्कीम में निवेश कर बनाएं मोटा फंड, निवेशकों को मिलेगा ये 5 जबरदस्त लाभ!