Post Office TD vs SBI FD: पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम या एसबीआई FD? यहां जानें कहां मिल रहा ज्यादा ब्याज
Post Office TD vs SBI FD: अगर आप भी किसी सुरक्षित निवेश ऑप्शन की तलाश कर रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम और एसबीआई एफडी स्कीम दोनों ही एक अच्छा विकल्प है.
Post Office TD vs SBI FD Scheme: रिजर्व बैंक (RBI) ने फरवरी के महीने में एक बार फिर अपने रेपो रेट में इजाफा किया है. इसके बाद से ही लगातार कई बैंकों ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स (Fixed Deposit Rates) में बढ़ोतरी की है. देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने अपनी एफडी की ब्याज दरों में बढ़त 13 दिसंबर, 2022 को की थी. वहीं पोस्ट ऑफिस की बात करें तो जनवरी, 2023 से पोस्ट ऑफिस की कई स्कीम्स (Post Office Schemes) की ब्याज दरों में इजाफा हुआ है. ऐसे में निवेशकों के मन में यह सवाल उठ रहा है अगर आर सेफ इन्वेस्टमेंट स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए कौन सा ऑप्शन बेहतर है. पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम यानी टाइम डिपॉजिट स्कीम और एसबीआई की एफडी स्कीम (SBI TD vs Post Office FD) में से कहां आपको ज्यादा ब्याज मिल रहा है? आइए हम आपको इस सवाल का जवाब दे रहे हैं-
पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट की ब्याज दर-
आजकल के समय में मार्केट में निवेश के तरह-तरह के ऑप्शन आ गए हैं, लेकिन आज भी बड़ी संख्या में लोग डाकघर योजनाओं में निवेश करना पसंद करते हैं. इस स्कीम में आप 1,000 रुपये की मामूली रकम से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. इसमें आप पैसे को 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के निवेश कर सकते हैं. कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत 1 साल की अवधि में निवेश करने पर आपको 6.6 फीसदी ब्याज मिलेगा. वहीं 2 साल की अवधि पर 6.8 फीसदी, 3 साल के अवधि पर 6.9 फीसदी और 5 साल की अवधि पर 7.0 फीसदी ब्याज मिलेगा. ऐसे में ग्राहकों को अधिकतम ब्याज 7.00 फीसदी का मिल रहा है.
स्टेट बैंक की एफडी स्कीम की ब्याज दर-
वहीं भारत की सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल के टेन्योर के लिए एफडी में निवेश करने की सुविधा देता है. इसमें सामान्य नागरिकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 3.00 फीसदी से लेकर 6.25 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 3.50 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी तक ब्याज दर मिल रहा है. सामान्य नागरिकों को सबसे ज्यादा रिटर्न 1 से 3 साल की एफडी पर यानी 6.75 फीसदी का मिल रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को 1 से 3 साल और 5 से 10 साल तक की एफडी पर 7.25 फीसदी का रिटर्न बैंक द्वारा ऑफर किया जा रहा है.
जानिए किस स्कीम में निवेश हैं फायदेमंद?
पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम (Post Office Time Deposit Scheme) में निवेश करने पर ग्राहकों को अधिकतम 7.00 फीसदी का ब्याज 5 साल के टेन्योर में मिलेगा. वहीं स्टेट बैंक के सामान्य ग्राहकों को अधिकतम रिटर्न 6.25 फीसदी का मिल रहा है. ऐसे में सामान्य नागरिकों (60 साल से कम) के लिए पोस्ट ऑफिस में निवेश करना ज्यादा फायदेमंद है क्योंकि इसमें आपको कम समय में ज्यादा ब्याज मिल रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन के लिए एसबीआई की एफडी स्कीम ज्यादा फायदेमंद है क्योंकि इसमें उन्हें 7.25 फीसदी तक का अधिकतम ब्याज मिल रहा है.
ये भी पढ़ें-