(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
SBI के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, एक नवंबर से बदल रहा है ये नियम
भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है. बैंक ने सेविंग खाते पर ब्याज दर में कटौती की है. नई दर एक नवंबर से लागू होंगी. नई दर लागू होने के बाद ग्राहकों को सेविंग अकाउंट पर 3.25 फीसदी ब्याज दर मिलेगा.
मुंबई: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में अगर आपका बैंक अकाउंट है तो ये खबर आपके लिए है. एसबीआई ने बैंक डिपॉजिट पर ब्याज दरों में कटौती की है. अब एसबीआई खाता धारकों को एक लाख रुपए की सेविंग पर 3.50 फीसदी की जगह 3.25 फीसदी का ब्याज दर मिलेगा. बता दें कि ये नई ब्याज दरें एक नवंबर से लागू होंगी.
एसबीआई ने टर्म डिपॉजिट और बल्क डिपॉजिट पर भी ब्याज दरों को 10 बेसिस प्वॉइंट और 30 बेसिस प्वॉइंट कम कर दिया है. नई दरें एक-दो साल तक के टर्म डिपॉजिट पर 10 अक्टूबर से लागू होंगी.
सेंसेक्स 453 अंक उछलकर 39,000 से ऊपर निकला, निफ्टी भी 11,550 के पार पहुंचा
हालांकि एक तरफ तो एसबीआई ने ब्याज दर घटाईं हैं वहीं होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन लेने वाले ग्राहकों को कुछ दिनों पहले थोड़ी छूट भी दी है. दरअसल, बैंक ने एमसीएलआर में 10 अक्टूबर से कटौती की है जो कि अब 8.05 फीसदी हो गया है. दिवाली और धनतेरस पहले ये कटौती ग्राहकों के लिए उपहार स्वरूप है.
बता दें कि एसबीआई ने ब्याज दरों में कटौती आरबीआई के रेपो रेट करने के फैसले के बाद की थी. आरबीआई ने कुछ दिनों पहले ही रेपो रेट को कम करके 5.15 फीसदी कर दिया था.
बंपर ऑफर: Maruti Alto से आधी कीमत पर कंपनी बेच रही Dzire और Wagon R
PNB Scam: भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को झटका, 11 नवंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत बढ़ी