NSDL IPO: एनएसडीएल आईपीओ में OFS के जरिए SBI समेत ये बैंक बेचेंगे अपनी हिस्सेदारी, जानें पूरी खबर
NSDL IPO: देश के सबसे बड़ी डिपॉजिटरी कंपनी एनएसडीएल जल्द ही अपना आईपीओ लाने वाली है. इस आईपीओ के जरिए एसबीआई समेत कई बैंक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे.
NSDL IPO News: देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने सोमवार को जानकारी दी कि वह नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) में अपनी 2 फीसदी हिस्सेदारी बेचने जा रही है. इसके जरिए वह संस्था में अपनी 40 लाख इक्विटी के शेयरों को आईपीओ (NSDL IPO) के द्वारा बेचेगी. ध्यान देने वाली बात ये है कि NSDL में एसबीआई की कुल 5 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसमें से वह कुल 2 फीसदी हिस्सेदारी को बेचने जा रही है.
सेबी को जमा किए गए ड्राफ्ट पेपर में एसबीआई ने जानकारी दी है कि वह NSDL द्वारा लाए जाने वाले इनीशियल पब्लिक ऑफर में बैंक भी हिस्सा लेकर ऑफर फॉर सेल के जरिए अपनी 2 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी.
ये बैंक भी बेचेंगे अपनी हिस्सेदारी
स्टेट बैंक के अलावा एनएसडीएल के आईपीओ में ऑफर फॉर सेल के जरिए कई और बैंक भी संस्थान में अपनी हिस्सेदारी को बेचने वाले हैं. इसमें आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) क नाम भी शामिल हैं. आईडीबीआई बैंक 18,000,0001 इक्विटी के शेयर, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 5,625,000 इक्विटी शेयर और एचडीएफसी बैंक 4,000,000 इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचेगी.
क्या है NSDL?
NSDL यानी नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड की स्थापना साल 1996 में हुई थी. इस कंपनी की शुरुआत निवेशकों, कस्टोडियन और स्टॉक ब्रोकर्स को सर्विस प्रदान करने के लिए की गई थी. ध्यान देने वाली बात ये है कि इश्यूअर्स की संख्या और मार्केट शेयर के हिसाब से यह देश की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी कंपनी है. कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया (SEBI) के पास अपने इनीशियल पब्लिक ऑफर के लिए पेपर जमा करवा दिए हैं. सेबी के पास फाइल कराए गए पेपर के मुताबिक कंपनी इस आईपीओ के जरिए कुल 5.73 करोड़ शेयरों को बेचने वाली है. यह शेयर कुल 6 शेयर होल्डरों द्वारा बेचे जाएंगे.
ये भी पढ़ें-