Saving Account Interest Rates: वर्तमान समय में कई बैंक अब सेविंग अकाउंट पर भी अच्छा ब्याज देने लगे हैं. एसबीआई से लेकर एचडीएफसी बैंक और केनरा जैस बैंक सेविंग अकाउंट पर ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहे हैं. कई बैंक तो ऐसे हैं, जो ​कुछ बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट के बराबर तक का ब्याज दे रहे हैं. हालांकि कि फिक्स्ड डिपॉजिट की तुलना में सेविंग अकाउंट पर सीनियर सिटीजन के लिए ज्यादा ब्याज का विकल्प नहीं है. 


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद से ही ज्यादातर बैंकों ने सेविंग अकाउंट के ब्याज में इजाफा किया है. यहां हम SBI, HDFC बैंक, ICICI बैंक, यूनियन बैंक और केनरा बैंक के सेविंग अकाउंट के ब्याज के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जहां आपको ज्यादा ब्याज मिलेगा. 


एसबीआई सेविंग अकाउंट 


देश के प्रमुख बैंकों में से एक एसबीआई ने सेविंग अकाउंट में 10 करोड़ रुपये तक जमा पर 2.70 फीसदी और इससे ज्यादा की जमा पर 3 फीसदी का ब्याज दे रहा है. 


HDFC बैंक 


एचडीएफसी बैंक सेविंग अकाउंट पर 50 लाख रुपये से कम की राशि जमा करने पर 3 फीसदी का ब्याज दे रहा है और इससे ज्यादा जमा पर 3.50 फीसदी का ब्याज देगा. 


ICICI बैंक 


इस बैंक में 50 लाख रुपये से कम जमा पर 3 फीसदी का ब्याज दिया जाएगा. वहीं 50 लाख रुपये से ज्यादा की जमा पर 3.50 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. 


पीएनबी सेविंग अकाउंट 


पंजाब नेशनल बैंक 10 लाख रुपये से कम के जमा पर 2.70 फीसदी का ब्याज और 2.75 फीसदी का ब्याज 10 लाख से ज्यादा के जमा पर दिया जा रहा है. वहीं 100 करोड़ या उससे ज्यादा के जमा पर 3 फीसदी का ब्याज दे रहा है. 


केनरा बैंक 


केनरा बैंक 2.90 फीसदी से लेकर 4 फीसदी तक का ब्याज कई अमाउंट पर दे रही है. 2000 करोड़ जमा या उससे अधिक जमा पर सबसे ज्यादा 4 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. 


यूनियन बैंक सेविंग अकाउंट ब्याज 


यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 50 लाख रुपये के जमा पर 2.75 फीसदी और 2.90 फीसदी का ब्याज 50 लाख और 100 करोड़ तक के जमा पर दिया जा रहा है . 3.10 फीसदी का ब्याज 100 करोड़ से ज्यादा के जमा पर दिया जा रहा है. 3.40 फीसदी का सालाना ब्याज 500 करोड़ से ज्यादा पर दिया जा रहा है. सबसे ज्यादा 3.55 फीसदी का ब्याज 1000 करोड़ के जमा पर दिया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें


Tax Saving Option: टैक्स सेविंग का आखिरी मौका, PPF से लेकर होम लोन तक ये 6 विकल्प बचाएंगे पैसा