SBI UPI Transfer Failed: अकाउंट से कट गया पैसा और नहीं हुआ ट्रांजेक्शन, तो न हो परेशान, करें ये काम
बैंक की वेबसाइट के मुताबिक SBI YONO LITE App के माध्यम से आप एक बार में अधिकतम 10,000 रुपये और एक दिन में अधिकतम 25,000 रुपये का लेनदेन कर सकते हैं.
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के खाताधारक YONO LITE App के जरिए यूपीआई सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. यूपीआई डिजिटल भुगतान मोड का उपयोग करना बेहद आसान है. आपको इस सेवा को शुरू करने से पहले प्रति लेनदेन की सीमा और दैनिक सीमा के बारे में जान लेना चाहिए. एसबीआई योनो लाइट ऐप के माध्यम से यूपीआई सेवाएं प्रदान करता है. बैंक की वेबसाइट के मुताबिक SBI YONO LITE App के माध्यम से आप एक बार में अधिकतम 10,000 रुपये और एक दिन में अधिकतम 25,000 रुपये का लेनदेन कर सकते हैं. इस सेवा के उपयोगकर्ता को यह भी पता होना चाहिए कि यदि किसी कारण से SBI UPI फंड ट्रांसफर फेल हो जाता है तो ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए, चलिए जानते हैं..
1. अगर पैसे आपके खाते से डेबिट हो गए हैं, लेकिन लेन-देन नहीं हुआ है, तो UPI उसी वक्त भुगतानकर्ता के अकाउंट में राशि को वापस ट्रांसफर करता है. यदि राशि वापस आपके अकाउंट में नहीं आती है, तो आप SBI YONO LITE ऐप पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं
2. भुगतान शुरू होने के बाद आप योनो लाइट SBI ऐप की UPI सुविधाओं के माध्यम से हस्तांतरित धन के लिए भुगतान अनुरोध को रोका नहीं सकता है
3. आप ‘Payment History’ विकल्प पर जाकर शिकायत कर सकते हैं. इसके लिए आपको particular transaction का चयन करके ‘raise dispute’ पर जाना होगा. आप एसबीआई पर्सनल ऐप में यूपीआई सुविधा के तहत “Dispute Status” मॉड्यूल में स्टेटस की जांच कर सकते हैं
4. वर्तमान में इसके लिए कोई शुल्क नहीं लगाया गया है.
अपने SBI UPI फंड ट्रांसफर स्टेटस को ऐसे करें चेक
1. योनो लाइट एसबीआई ऐप में लॉगिन करें
2. 'Navigate to UPI' विकल्प पर जाकर 'UPI Payment History' पर क्लिक करें
3.योनो लाइट एसबीआई यूपीआई ऐप के माध्यम से ग्राहक अपने फंड ट्रांसफर का स्टेटस जान सकते है
ये भी पढ़ें:
सब्जियों के दाम ने रसोई का बजट बिगाड़ा, हरी सब्जियां 80 रुपये के पार
बुजुर्गों के लिए आ सकती है तय रिटर्न वाली पेंशन स्कीम, PFRDA की तैयारी शुरू