SBI vs HDFC Bank vs ICICI Bank RD Rates: रिजर्व बैंक के लगातार रेपो रेट (RBI Repo Rate) में बढ़ोतरी का सीधा असर बैंक के ग्राहकों पर पड़ रहा है. जहां एक तरफ देशभर के सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के बैंक अपने लोन की ब्याज दरों में इजाफा कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ वह अपने बैंक डिपॉजिट स्कीम्स (Bank Deposit Schemes) में भी लगातार बढ़ोतरी कर रहे हैं. हाल ही कई बैंकों ने अपने रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम (Recurring Deposit Schemes) में ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है.


ये बैंक है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) , एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) . इन सभी बैंकों ने अपने आरडी रेट्स (RD Rates Hike) में इजाफा किया है. ऐसे में ग्राहकों को 2 साल तक की एफडी पर 6.20% का जबरदस्त रिटर्न मिल रहा हैं. आइए जानते हैं अलग-अलग बैंकों के द्वारा आरडी स्कीम पर ऑफर किए जाने वाले ब्याज दर के बारे में-


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आरडी रेट्स
एसबीआई (SBI RD Rates)  ने 22 अक्टूबर को अपनी आरडी स्कीम की ब्याज दरों में इजाफा किया हैं. बैंक नें यह फैसला आरबीआई के रेपो रेट में बढ़ोतरी के फैसले के बाद किया है. बैंक अब 1 से 10 साल की आरडी स्कीम पर 6.10% से लेकर 6.25% तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. बैंक 1 से 2 साल की एफडी स्कीम पर 6.10%, 2 से 3 साल की आरडी स्कीम पर 6.25%, 3 से 5 साल की स्कीम पर 6.10% और 5 से 10 साल तक की स्कीम पर 6.10% ब्याज दर एसबीआई ऑफर कर रहा है.


HDFC बैंक आरडी रेट्स
प्राइवेट सेक्टर का बड़े बैंक HDFC बैंक  ने अपनी हर अवधि आरडी रेट्स में इजाफा करने का फैसला किया है. बैंक 6 महीने की आरडी पर 4.50% , 9 महीने की आरडी पर 5.25%, 12 महीने आरडी पर 6.10%, 15 महीने से 24 महीने की आरडी पर 6.15% ब्याज दर मिल रहा है. वहीं अगर आप बैंक में 90 से 120 महीने की आरडी पर 6.20% ब्याज दर मिल रहा है. बैंक की नई दरें 26 अक्टूबर 2022 से लागू हो चुकी हैं.


ICICI बैंक आरडी रेट्स
ICICI बैंक अपने कस्टमर्स को 6 महीने से लेकर 10 साल की आरडी स्कीम पर 4.25% से लेकर 6.20% तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. यह नई दरें 18 अक्टूबर 2022 से लागू हो चुकी हैं. बैंक 6 महीने से अधिक की आरडी स्कीम 3 महीने के मल्टीपल पर ऑफर करता हैं. ऐसे में अधिकतम आप 6.20% ब्याज दर प्राप्त कर सकते हैं. 


ये भी पढें-


Gold Demand: भारत में सोने की खरीदारी का बढ़ा रुझान, WGC की रिपोर्ट में सुनहरी मेटल पर दिखा भारतीयों का लगाव